Advertisement

व्रत भी रखा, छलनी में पति को देखा भी... UP में करवा चौथ के दिन गजब कारनामा, आधी रात 12 दुल्हनें हुईं रफूचक्कर!

करवाचौथ की रात जहां देशभर की सुहागनें अपनी पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही थीं. वहीं अलीगढ़ में इसी रात एक ऐसी घटना घटी जिसने भरोसे और रिश्तों की जड़ों को ही हिला कर रख दिया. यहां 12 घरों को एक साथ लाखों का चुना लग गया.

13 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:42 PM )
व्रत भी रखा, छलनी में पति को देखा भी... UP में करवा चौथ के दिन गजब कारनामा, आधी रात 12 दुल्हनें हुईं रफूचक्कर!
Meta AI
 
साल 2015 में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म डॉली की डोली तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म में सोनम कपूर ने एक लुटेरी दुल्हन का किरदार निभाया था, जो शादी करके दुल्हे और उसके परिवार के पैसे- ज़ेवर चुराकर फ़रार हो जाती है. 
 
करवा चौथ के दिन फ़रार हुईं 12 दुल्हनें 
 
वहीं फिल्मी पर्दे की ये कहानी अलीगढ़ के 12 पुरुषों के लिए करवा चौथ के पावन दिन पर असल ज़िंदगी में घटित हुई. करवाचौथ की रात जहां देशभर की सुहागनें अपनी पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही थीं. वहीं अलीगढ़ में इसी रात एक ऐसी घटना घटी जिसने भरोसे और रिश्तों की जड़ों को ही हिला कर रख दिया. यहां 12 घरों को एक साथ लाखों का चुना लग गया.
 
दरअसल इन परिवारों की नई-नई दुल्हनों ने पतियों के लिए करवाचौथ का व्रत रखकर, छलनी में चाँद दिखाकर, पतियों की आरती उतराकर और घरवालों को नशीला खाना खिलाकर लाखों की नकदी और जेवर लेकर फ़रार हो गईं. पुलिस ने जांच में बताया है कि ये 12 दुल्हनों ने मिलकर 30 लाख रूप से ज्यादा की ठगी है. 
 
बिचौलिया अपने परिवार के साथ फरार
 
ये मामला सासनी गेट थाना क्षेत्र का है, शादियाँ कराने वाला बिचौलिया अपने परिवार के साथ फरार है. सासनी गेट निवासी निहाल शर्मा और उनके बेटे प्रतीक शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात इगलास निवासी सचिन ठाकुर से हुई थी. सचिन ने उन्हें बताया कि बिहार से कुछ युवतियाँ शादी के लिए आई हैं. प्रतीक ने बिहार की शोभा को चुना और बिचौलिए को ऑनलाइन 1,20,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसी तरह, कैलाश नगर निवासी वीर सिंह प्रेमवीर ने मनीषा को चुना और 1,30,000 रुपये का भुगतान किया. 
 
मामले को लेकर हो चुकीं हैं चार FIR
 
इसी तरह, अन्य युवकों ने भी अपनी पसंद की लड़कियों को शादी के लिए चुना और सचिन को पैसे दिए, जिसने अपने घर पर ही शादियाँ तय कीं.  प्रतीक ने बताया कि ये शादियाँ किसी स्वयंवर जैसी थीं.  बेखबर युवक अपनी दुल्हनों को जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए अपने घर ले गए. इस मामले को लेकर अब तक चार FIR दर्ज हो चुकी हैं और पुलिस ने इसे एक संगठित गिरोह की करतूत बताया है. बताया जा रहा है कि ये सभी दुल्हनें बिहार और झारखंड से लाई गईं थी. 
 
खाने में मिलाई नशीली दवा 
 
पुरुषों के घरों में भी कई रस्में निभाई गईं. रस्मों के बाद, दुल्हनों ने करवा चौथ की पूजा की और अपना व्रत तोड़ा. उनके ससुराल वालों ने उन्हें नए ज़ेवर पहनाए. हालाँकि, रात के खाने के दौरान, सभी दुल्हनों ने अपने पतियों और ससुराल वालों के लिए बनाए गए खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. खाना खाते ही परिवार के लोग बेहोश हो गए. इसका फायदा उठाकर, दुल्हनें अपने ससुराल वालों के घर से गहने और नकदी लेकर खिड़कियों और दरवाजों से भाग गईं. 
 
पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार
 
सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्होंने देखा कि दुल्हनें भाग गईं हैं. शनिवार को चार पीड़ित पूर्व महापौर शकुंतला भारती के घर पहुँचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद सासनी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि शोभा, सचिन, मुकेश गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सभी युवतियां बिहार की रहने वाली हैं. 
 
12 परिवारों के साथ 30 लाख की ठगी
 
निहाल शर्मा (सासनी गेट): बेटे प्रतीक की दुल्हन ने 4 लाख नकदी + 6 लाख जेवरात (कुल 10 लाख) ले लिए.
वीर सिंह (इगलास, कैलाश नगर): बेटे प्रेमवीर की दुल्हन ने 2 लाख के जेवरात चुराए.
प्रवीन उर्फ कालू (भौंरा गौरवा): 2 लाख के जेवरात.
रणवीर उर्फ नैहना (भौंरा गौरवा): 2 लाख के जेवरात.
अन्य 8 परिवार प्रत्येक से 2 लाख के आसपास चोरी, कुल मिलाकर 16 लाख अतिरिक्त.
 
पुलिस की कई टीमें बिहार भेजी गई हैं
 
यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय रहा है और इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है.  पुलिस टीमें अब इगलास निवासी बिचौलिए सचिन ठाकुर और मुकेश गुप्ता की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. पुलिस की कई टीमें बिहार भेजी गई हैं. ये टीमें सभी दुल्हनों और उनकी गैंग मेंबर्स की तलाश में जुटी हैं.  फिलहाल दुल्हनों के मोबाइल नंबर, पते और फरार ठिकाने ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. CCTV फुटेज और सर्विलांस सेल की मदद से ट्रैकिंग की जा रही है. ताकि की गिरोह को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें