जयपुर के होटल में ठहरे कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल, खिड़की पर नहीं था पर्दा... सड़क पर खड़े लोगों ने की रिकॉर्डिंग
फ़ाइव स्टार होटल्स को लोग सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज़ से अच्छा मानते हैं और यहां ठहरने की सोचते हैं. लेकिन जयुपर के एक होटल से ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

फाइव स्टार होटल कितने महंगे होते हैं, ये सभी जानते हैं, इन बड़े होटलों में एक दिन का किराया भी काफी ज्यादा होता है., लेकिन लोग फिर भी फाइव स्टार होटल में जाना पसंद करते हैं. फ़ाइव स्टार होटल्स को लोग सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज़ से अच्छा मानते हैं और यहां ठहराने की सोचते हैं.
होटल के रूम से कपल का निजी वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर जयपुर के फ़ाइव स्टार होटल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, दरअसल जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक होटल में ठहरे कपल के निजी पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब भारत जोड़ो सेतु पुलिया से गुज़र रहे लोगों की नज़र होटल की एक खिड़की पर पड़ी तो लोग सड़क पर ही खड़े हो गए.
खिड़की पर नहीं था पर्दा, सब कुछ दिख रहा था
होटल के कमरे में कपल प्राइवेट पलों में बिजी था, वहीं होटल की खिड़की काँच की थी और उसपर पर्दा भी नहीं था, जिसकी वजह से कमरे के अंदर का पूरा दृश्य साफ़ दिख रहा था. ऐसे में कई लोग वहीं रूक गए और इस मोबाइल में इस वीडियो को रिकॉर्ड करने लगे. कुछ लोगों ने कपल के इस प्राइवेट पलों के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो कि अब चर्चा में आ गया है. वायरल हुए इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
वीआईपी इलाके में है होटल
बता दें कि जयपुर शहर के 22 गोदान सर्किल के पास ये होटल है, जो कि वीआईपी क्षेत्र है. वैसे तो इस होटल को गेस्ट के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है, लेकिन एक कपल को इस होटल में ठहरना काफी मंहगा पड़ गया है. कपल होटल के थर्ड प्लोर पर स्थित एक लग्जरी रूम में ठहरा हुआ था. सचिवालय, विधानसभा, हाईकोर्ट, बीजेपी मुख्यालय और मुख्यमंत्री निवास इसी क्षेत्र में हैं.
जयपुर पुलिस लेगी सख्त एक्शन
जयपुर के होटल से वायरल हुए कपल के इस वी़डियो पर जयपुर पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. पुलिस ने लोगों को नसीहत दी है कि इस वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड और शेयर ना करें. अगर किसी अकाउंट पर अपलोड या शेयर किया हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी.
होटल ने किया इंकार
वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने होटल मैनेजमेंट से बात की, तो उन्होंने ऐसे किसी वीडियो की जानकारी होने से मना कर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो में दिख रहा कमरा उनके होटल का नहीं है. अब वायरल हुए इस वीडियो पर बवाल मच रहा है, लोगों का गुस्सा भी इस वीडियो पर निकल रहा है, सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भी नाराजगी ज़ाहिर की जा रही है जिसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
होटल में जाने से पहले रखें ध्यान
अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी होटल में जा रहे हैं, तो सबसे पहले रूम की सभी खिड़कियों और दरवाजों के पर्दों को ठीक से बंद करें. ताकि कोई आपकी प्राइवेसी पर सेंध ना लगा सकें. इतना ही नहीं होटल रूम में छिपे कैमरों की जांच भी ज़रूर करें.