Advertisement

क्लिप छोटी, पाकिस्तान की फजीहत पूरी...जेद्दा एयरपोर्ट पर सरेआम भिड़ीं PIA की दो एयर होस्टेस, हुई हाथापाई, VIDEO

पाकिस्तान एयरलाइंस के एक वीडियो ने उसकी फिर से फजीहत करा दी है. दरअसल जेद्दा एयरपोर्ट पर PIA की दो एयर होस्टेस हाथापाई करती दिखीं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयरल हो रहा है.

क्लिप छोटी, पाकिस्तान की फजीहत पूरी...जेद्दा एयरपोर्ट पर सरेआम भिड़ीं PIA की दो एयर होस्टेस, हुई हाथापाई, VIDEO
PIA Viral Fight (Screengrab)

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सुर्खियों में है. नीलामी की चौतरफा चर्चा है. इस बीच एक वीडियो क्लिप भी फजीहत करा रही है. यह दो एयर होस्टेस की हाथापाई से जुड़ा है. दोनों अपने देश में नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर देश का झंडा बुलंद कर रही हैं! दरअसप PIA की दो एयर होस्टेस की दूसरे मुल्क में भिड़ंत हो गई.

जेद्दा एयरपोर्ट पर हुई PIA की एयर होस्टेस की आपस में भिड़ंत!

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये क्लिप जेद्दा (सऊदी अरब) एयरपोर्ट की है, जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की दो एयर होस्टेस भिड़ी हुई हैं, जबकि उन्हें शांत कराने की नाकाम कोशिश करते पीआईए अधिकारी देखे जा सकते हैं. क्लिप वायरल हुई तो पीआईए को एक्शन में आना पड़ा.

जेद्दा एयरपोर्ट के इंटरनेशनल डिपार्चर लाउंज का है मामला!

पाकिस्तानी टीवी चैनल HUM न्यूज के अनुसार, ये घटना 23 दिसंबर को जेद्दा एयरपोर्ट के इंटरनेशनल डिपार्चर लाउंज की है, जब पीआईए की फ्लाइट मुल्तान जाने वाली थी. सूत्रों के मुताबिक, झगड़ा तीखी बहस से शुरू हुआ लेकिन जल्द ही मारपीट में बदल गया.

12 सेकंड की छोटी क्लिप, लेकिन फजीहत पूरी!

इस दौरान मौके पर मौजूद पीआईए के एक ऑफिसर ने बीच-बचाव की भी कोशिश की, लेकिन खड़ी एयर होस्टेस को बैठी हुई अपनी सहयोगी पर हाथ उठाते हुए साफ देखा जा सकता है. साथ में वो गुस्से में "तूने ऐसे कहा कैसे" कहती भी सुनी जा सकती है. क्लिप मात्र 12 सेकंड की है. दरअसल, दोनों के बीच शांति स्थापित कराने का प्रयास कर रहे अफसर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स की ओर देख कर कह देते हैं कि वीडियो रिकॉर्ड मत करो. बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि दोनों एक दूसरे पर निजी हमले कर रही थीं.

PIA ने दोनों एयर होस्टेस को किया सस्पेंड!

उनके तुरंत दखल के बावजूद, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे लोगों का ध्यान गया और वर्कप्लेस डिसिप्लिन पर सवाल उठने लगे. इसके बाद एयरलाइंस ने प्रोफेशनल व्यवहार के अपने वादे को दोहराते हुए, दोनों कर्मचारियों को जांच तक सस्पेंड कर दिया.

पीआईए के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की और कहा कि एयरलाइंस अनुशासन और प्रोफेशनल व्यवहार के मामलों को बहुत गंभीरता से लेती है. प्रवक्ता ने आगे कहा, “दोनों एयर होस्टेस को सस्पेंड कर दिया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है. कंपनी के नियमों के मुताबिक जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.”

इस घटना ने वर्कप्लेस के व्यवहार और एयरलाइन स्टाफ के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बातचीत शुरू कर दी है. इस बीच पीआईए ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और कर्मचारियों के गलत व्यवहार के प्रति अपनी जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी को दोहराया है.

बिक गई PIA!

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि लंबे समय से आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने आखिरकार अपनी राष्ट्रीय पहचान मानी जाने वाली सरकारी एयरलाइंस कंपनी पीआईए (PIA) को बेच दिया है. Pakistan International Airlines अब सरकार के हाथ से निकलकर निजी क्षेत्र में चली गई है. इस ऐतिहासिक सौदे में देश के जाने-माने बिजनेस टाइकून आरिफ हबीब (Arif Habib) के ग्रुप ने 135 अरब पाकिस्तानी रुपये में पीआईए की मैजोरिटी हिस्सेदारी खरीद ली है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि 'जिस उद्योगपति आरिफ हबीब ने इस पीआईए को खरीदा है. उनका भारत से विशेष नाता है.' जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें