Advertisement

'3 तलाक दिया और हलाला...', इस मुस्लिम महिला ने छोड़ा इस्लाम, नाम बदला, सात फेरे लिए, हिंदू से की शादी, VIDEO

यूपी के बरेली में एक मुस्लिम महिला जिसे उसके पति ने सिर्फ तीन तलाक दिया बल्कि उसे हलाला करवाने पर मजबूर कर दिया, उसने इस्लाम का त्याग कर सनातन धर्म में शादी कर ली है. बुर्का प्रथा और अन्य परेशानियों से आजिज आकर नूरजहां ने मंदिर में सात फेरे लेकर धर्मपाल से शादी कर अब पूनम बन गई है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Created By: केशव झा
07 Dec, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
06:58 PM )
'3 तलाक दिया और हलाला...', इस मुस्लिम महिला ने छोड़ा इस्लाम, नाम बदला, सात फेरे लिए, हिंदू से की शादी, VIDEO

बरेली में सनातन धर्म की एक लहर देखने को मिल रही है. दरअसल, इस्लाम में बुर्का प्रथा और तीन तलाक की पीड़िता नूरजहां ने कट्टरपंथियों की धमकी को सिरे से नकारते हुए अपने जीवन की नई शुरुआत की है. उन्होंने अपने लिए सनातनी संस्कृति को गले लगाने का रास्ता चुना है. नूरजहां ने आधिकारिक तौर पर सनातन धर्म अपनाकर अपने प्रेमी धर्मपाल के साथ सात फेरे ले लिए और शादी की. उन्होंने ये भी कहा कि वो अब रामभक्त हैं, अब सनातनी बनकर धर्मपाल के साथ सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करूंगी. इतना ही नहीं उन्होंने धर्म के साथ-साथ अपना नाम भी बदलकर पूनम रख लिया है.

'पहले प्रेम और अब सनातनी शादी'

धर्मपाल के साथ सनातनी जिंदगी शुरू करने के अपने फैसले पर लखीमपुर खीरी की नूरजहां ने बताया कि पांच साल पहले बरेली के धर्मपाल से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी. यहां वे दोनों मुंडेरा स्थित खिलौने की फैक्ट्री में साथ काम करते थे. यहां पर दोनों की नजदीकी बढ़ी और फिर दोनों ने एक कमरा किराये पर लिया और साथ लिव-इन में रहने लगे. यहां नूरजहां ने धर्मपाल को अपने अतीत के बारे में बता दिया. इतना ही नहीं, नूरजहां उर्फ पूनम ने बताया कि उसके परिवार वालों ने जिससे पहले निकाह कराया था, उसने तीन तलाक देकर दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया.

नूरजहां ने खुद जताई थी सनातन धर्म अपनाने की इच्छा

नूरजहां ने आगे बताया कि उसके परिवार में पांच अन्य भाई-बहन हैं. इसलिए वो नहीं चाहती थी कि तीन तलाक के बाद घर जाए और परिवारवालों के ऊपर और बोझ डाले. इसलिए उसने फैक्ट्री में नौकरी कर ली. इतना ही नहीं, उसी ने अपने प्रेमी और अब के पति धर्मपाल से कहा कि वो सनातन धर्म अपनाना चाहती है. फिर मंदिर में पहुंचकर बालिग होने का प्रमाण दिया और सनातन धर्म अपनाया.

जान को है परिवार वालों और रिश्तेदारों से ही खतरा!

मंदिर में इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाकर धर्मपाल से विवाह करने वाली नूरजहां ने एक वीडियो में कहा कि मायके वालों से मुझे और धर्मपाल को खतरा है. मैंने अपनी मर्जी से विवाह किया है. पुलिस किसी को परेशान न करे. वहीं पुलिस ने कहा कि उसे नहीं पता कि नूरजहां कहां है. यदि दोनों सुरक्षा संबंधित प्रार्थना पत्र देने आएंगे तो विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें