Advertisement

WhatsApp: व्हाट्सप्प अगर डीएक्टिवेट या फिर डिलीट हो जाएं तो क्या करें....

WhatsApp: अगर आप व्हाट्सप्प यूजर्स है तो आपको अकाउंट डिलीट और अकाउंट डक्टिवे होने का मतलब पता होना चाहिए। दरअसल व्हाट्सप्प अकॉउंट का डिलीट और डक्टिवे होना दोनों अलग बात है

03 Sep, 2024
( Updated: 03 Sep, 2024
09:48 PM )
WhatsApp: व्हाट्सप्प अगर डीएक्टिवेट या फिर डिलीट हो जाएं तो क्या करें....
Google

WhatsApp: आज के ज़माने में हर कोई व्हाट्सप्प यूजर है।बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस ऐप का इस्तेमाल आसानी से कर सकते।  इस ऐप से घर बैठे हम एक दूसरे को वीडियो कालिंग करके बातचीत कर लेते है ।वहीं आपको इसमें बारे में कुछ जानकारी भी होनी चाहिए। अगर आप व्हाट्सप्प यूजर्स है तो आपको अकाउंट डिलीट और अकाउंट डक्टिवे होने का मतलब पता होना चाहिए। दरअसल व्हाट्सप्प अकॉउंट का डिलीट और डक्टिवे होना दोनों अलग बात है ,आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से ....

व्हाट्सप्प अकाउंट डक्टिवे होने पर क्या होता है ?

  1. अगर आपका व्हाट्सप्प अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाता है तो तब भी आपके कॉन्टेक्ट्स आपकी प्रोफाइल देख सकते है। 
  2. डीएक्टिवेट व्हाट्सप्प अकाउंट पर मैसेज भी भेजे जा सकते है। लेकिन 30 दिन तक ये मैसेज पेंडिंग स्टेटस में रहता है।
  3. अगर 30 दिन तक डीएक्टिवेट अकाउंट को एक्टिवटे नहीं करवाया जाता है तो अकाउंट को डिलीट कर दिया जाता है।

व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट 

वहीं आपको बात दें , व्हाट्सप्प अकाउंट के डिलीट होने का सीधा मतलब है की अकाउंट पूरी तरह से खत्म हो जाना है। कंपनी का कहना है की अगर एक व्हाट्सप्प यूजर गलती से भी अकाउंट डिलीट कर देता है तो इसे दुबारा से स्टोर नहीं कर सकते है।  वहीं व्हाट्सप्प यूजर्स अपने अकाउंट का एक्सेस दोबारा नहीं पा सकते है। 

व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट होने पर क्या होता है ?

  1. व्हाट्सप्प अकाउंट सभी अकाउंट से डिलीट हो जाता है।  
  2. वहीं व्हाट्सप्प की सारी हिस्ट्री चैट्स सब डिलीट हो जाते है। 
  3. व्हाटअप्प पर मोजूद सारें ग्रुप्स डिलीट हो जाते है। 
  4. वहीं गूगल अकाउंट के बैकअप भी सारे डिलीट हो जाते है। 
  5. यूजर्स का व्हाट्सप्प चैनल भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाते है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें