Advertisement

WhatsApp यूजर्स की आने वाली है मौज, स्टीकर फीचर से हटा पर्दा, मेसेजिंग एक्सपीरियंस होगा और भी मजेदार

WhatsApp Features: इस फीचर की मदद से स्टिकेर्स भेजने का एक्सपीरियंस पहलें से कही ज्यादा मजेदार और कोस्टामइजेड होने वाला है।बता दें, की 4 साल पहले व्हाट्सप्प ने स्टीकर फीचर रोलआउट किया था।

03 Dec, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
10:33 PM )
WhatsApp यूजर्स की आने वाली है मौज, स्टीकर फीचर से हटा पर्दा, मेसेजिंग एक्सपीरियंस होगा और भी मजेदार
Google

WhatsApp Features: व्हाट्सप्प अपने करोड़ यूजर्स के लिए एक और जबरदस्त फीचर लेकर आया है। इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप इसे खासतौर पर Android यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की मदद से स्टिकेर्स भेजने का एक्सपीरियंस पहलें से कही ज्यादा मजेदार और कोस्टामइजेड होने वाला है।बता दें, की 4 साल पहले व्हाट्सप्प ने स्टीकर फीचर रोलआउट किया था।जिसमे यूजर्स को अपनी फीलिंग बेहतर तरीके से बताने का एक नया तरीका दिया था।वहीं अब नए अपडेट के साथ नया फीचर अपडेट हुआ है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ..

नए स्टीकर फीचर में होगा ये खास 

वही हाल ही में सामने आई WA BETA Info की रिपोर्ट में WhatsAPP Beta वर्जन में इस नए फीचर की झलक दिखाई दी है। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है और चुनिंदा फीचर को रोलआउट किया है। इनमे मिलते है ये खास फीचर।  

कस्टमर स्टीकर पैक : इस स्टीकर पैक से यूजर्स अपना खुद का स्टीकर पैक तैयार कर सकता है। 

स्टीकर पैक शेयरिंग: यूजर एक बार में पूरा स्टीकर पैक अपने कॉन्टेक्ट्स को भेज पाएंगे। 

डायरेक्ट लिंक शेयरिंग: इतना ही नहीं Whatsapp पर क्रिएट किये गए स्टीकर पैक का लिंक आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकेंगे।जहा से आपका दोस्त इसे सीधे डाउनलोड कर सकेगा।  

थर्ड पार्टी स्टीकर : यूजर्स अपने फेवरेट थर्ड पार्टी स्टिकेर्स भी दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से भेज पाएंगे।  

मनगमनेट ऑप्शन: यूजर्स को स्टीकर पैक को लाइबेरी से डिलीट करने की सुविधा मिलेगी। 

सब को इस दिन तक मिल जाएगा फीचर 

फिलहाल यह फीचर बीटा फेज में है और लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।  जैसे ही इसकी टेस्टिंग पूरी हो जायेगी इसके बाद इसे सभी एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।  आने वाले महीनो में हमें ये अपडेट देखने को मिल सकता है।  

इस फीचर की भी चल रही है टेस्टिंग 

व्हाट्सप्प पर जल्द ही एक नया टाइपिंग इंडिगेटर भी आ रहा है।जो भी अभी कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है , ये नया टाइपिंग इंडिगेटर iphone के imessage एप के जैसा है।  जहा अब आपको टॉप की टाइपिंग वर्ड की जगह थ्री डॉट का एनिमेट चैट बबल देखा जाएगा।  यह पहले ऊपर की जगह अब चैट स्क्रीन के निचे दिखेगा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें