Advertisement

Whatsapp ने पेश किया ये शानदार फीचर, अब Unknown और Spam नंबर्स को इन तरीकों से करें दफा

WhatsApp Feature: अगर कॉल की जानकरी लोग में सेव रहती है।इस तरह से स्पैम और अनचाहे कॉल्स से इसे बचा सकता है। इसमें यूजर्स की गोपनीयता बेहतर होती है। इस तरह के फीचर स्पैम कॉल्स से बचने के लिए होती है।

28 Nov, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
07:38 AM )
Whatsapp ने पेश किया ये शानदार फीचर, अब Unknown और Spam नंबर्स को इन तरीकों से करें दफा
Google

WhatsApp Feature: व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर का उपयोग किया है।यह सुविधा अनजान नम्बरों से आने वाली कॉल्स पर रोक लगा देती है। अगर कॉल की जानकरी लोग में सेव रहती है।इस तरह से स्पैम और अनचाहे कॉल्स से इसे बचा सकता है।  इसमें यूजर्स की गोपनीयता बेहतर होती है।  इस तरह के फीचर स्पैम कॉल्स से बचने के लिए होती है।  इस तरह से व्हाट्सप्प का अनुभव और भी सुरक्षित और ज्यादा सुविधाजनक हो जाती है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

किस तरह से चालू करें ये फीचर 

व्हाट्सअप पर साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर को स्टार्ट के लिए सबसे पहले एप खोलकर सेटिंग्स में जाना होगा।  इसके बाद प्राइवेसी विकल्प को चुनना होगा।  फिर इसके बाद कॉल्स सेक्शन पर टेप करना होगा।  यहां साइलेंस अननोन कॉलर्स विकल्प को ऑन करना होगा।  इस तरह से ये फीचर अज्ञात नम्बरो से आने वाले कॉल्स को रोक देगा और म्यूट कर देगा।  मगर कॉल की जानकारी लॉग में सुरक्षित रहेगी।यह फीचर को andriod और iOS दोनों पर मौजूद है।  इसके साथ ही यूजर्स को स्पैम कॉल्स से बचने की सहायता मिलेगी।  

ऐसे करेंगे गोपनीयता की जांच 

वही आपको बता दे, व्हाट्सअप चेक फीचर से आप अपनी सभी गोपनीयता सेटिंग्स को आप आसानी से एक स्थान पर देख सकेंगे।  इस बदला जा सकता है , इसके लिए सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और अंत में प्राइवेसी चेक पर टेप किया जाता है।  इस तरह से आपयह तय कर सकेंगे की कोण सी चीज अंतिम बार देखी गयी है।  ऑनलाइन जानकारी , प्रोफाइल फोटो , अबाउट सेक्शन स्टेटस अपडेट और रीड रिसिड सेटिंग्स  को देख सकेंगे।  इस तरह की गोपनीयता को बेहतर तरीके से कन्ट्रोल  करने में मदद  मिलेगी।   

IP अड्रेस को ऐसे करे हाईड 

व्हाट्सप्प ओपन करें और सेटिटंग्स के विकल्प पर क्लिक करें।  यहां पर आईपी अड्रेस हाईड करने का भी ऑप्शन शो होगा।  वही इसके लोए सबसे पहले राइट कार्नर पर बन थ्री डॉट पर क्लिक करें , सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाए और उसे हाईड कर दे।  फिर इसके बाद कॉल्स पर IP अड्रेस शो नहीं होगा।   

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें