Advertisement

WhatsApp ने पेश किया नया रिप्लाई सिस्टम, अब नहीं छूटेगा कोई जवाब

WhatsApp Reply Features: WhatsApp का यह नया थ्रेड रिप्लाई फीचर ग्रुप्स, ऑफिस कम्युनिकेशन और लंबी चैट्स के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. अब आपको बार-बार ऊपर-नीचे स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा, और कोई भी बातचीत मिस नहीं होगी.

Source: Pexels

WhatsApp Features: व्हाट्सप्प हमेशा अपने यूज़र्स के लिए नए और आसान फीचर्स लाता रहता है, ताकि चैटिंग का अनुभव और भी बेहतर हो सके. अब कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है, जिससे लंबी बातचीत में रिप्लाई ढूंढने की परेशानी खत्म हो जाएगी. जी हां, अब WhatsApp पर मैसेज के जवाब थ्रेड के रूप में दिखेंगे, यानी एक ही मैसेज से जुड़े सारे रिप्लाई एक जगह दिखाई देंगे.

 क्या होता है थ्रेड रिप्लाई फीचर?

अब जब कोई किसी मैसेज का जवाब देगा, तो वह जवाब उसी मैसेज के नीचे थ्रेड की तरह जुड़ जाएगा। यानी मान लीजिए किसी ग्रुप में एक यूज़र ने सवाल पूछा और कई लोगों ने जवाब दिए तो अब वे सारे जवाब एक लाइन में, उस सवाल के नीचे ही दिखेंगे. इससे बातचीत को समझना और ट्रैक करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा.

कैसे दिखेगा नया फीचर?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यूज़र को अब मैसेज बबल में एक नया छोटा इंडिकेटर (जैसे  "5 replies") दिखेगा. जब आप इस पर टैप करेंगे, तो उस मैसेज से जुड़े सारे रिप्लाई एक साथ खुलकर सामने आ जाएंगे. इससे आपको पूरे चैट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मतलब अब सब कुछ एक जगह, एक लाइन में समझ में आ जाएगा.

थ्रेड के अंदर नया रिप्लाई कैसे करें?

इस नए सिस्टम में आप थ्रेड के अंदर ही नया रिप्लाई जोड़ सकते हैं. जैसे ही आप रिप्लाई करेंगे, वह अपने आप उस थ्रेड में जुड़ जाएगा. इतना ही नहीं, आप थ्रेड के अंदर किसी खास जवाब को भी सेलेक्ट करके उस पर अलग से रिप्लाई कर सकते हैं. यानी पूरी बातचीत क्रमबद्ध और क्लियर रहेगी. इसे संभवतः “Follow-up Reply” का नाम दिया जा सकता है, हालांकि ये सभी बीटा यूज़र्स को अभी नहीं दिख रहा है.

क्यों खास है यह नया फीचर?

अभी तक ग्रुप चैट या लंबी बातचीत में किसी खास मैसेज से जुड़े जवाब ढूंढना मुश्किल हो जाता था. पूरा चैट स्क्रॉल करना पड़ता था और बहुत बार रिप्लाई नजर ही नहीं आता था. लेकिन अब, थ्रेड सिस्टम की वजह से, हर मैसेज के जवाब उसी के नीचे जुड़ते जाएंगे, जिससे कोई भी बातचीत अलग से और साफ-साफ समझ में आ जाएगी.अगर कोई यूज़र देर से चैट में शामिल होता है, तो वह थ्रेड खोलकर सीधे उस टॉपिक की पूरी चर्चा पढ़ सकता है, बिना पूरा चैट पढ़े।

कब मिलेगा ये फीचर?

फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है, यानी केवल कुछ यूज़र्स को ही उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जैसे ही टेस्टिंग पूरी होगी, यह फीचर जल्द ही सभी के WhatsApp में दिखाई देगा.

चैटिंग का अनुभव अब होगा और स्मार्ट

WhatsApp का यह नया थ्रेड रिप्लाई फीचर ग्रुप्स, ऑफिस कम्युनिकेशन और लंबी चैट्स के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. अब आपको बार-बार ऊपर-नीचे स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा, और कोई भी बातचीत मिस नहीं होगी.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →