नोएडा में घर के किचन में खाना बना रही थी मेड, अचानक सीलिंग पर दिखे रेंगते हुए ‘नागराज’, उड़ गए होश, Viral Video
नोएडा के सेक्टर सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-51 में स्थित एक घर का वीडियो सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आपको नागराज नजर आएंगे, जो फॉल्स सीलिंग पर दिखाई पड़ रहे हैं. देखें वीडियो
Follow Us:
अक्सर सांप के वीडियो आप लोग देखते रहते होंगे. कभी जोड़े के साथ दिखाई देते हैं तो कभी अकेले में घूमते दिख जाते हैं. वीडियो के अलावा कभी अगर सांप आपके सामने आ जाए तो होश फाख्ता हो जाते हैं. अगर इन पर नजर न पड़े तो ये जानलेवा भी हो सकते हैं और इनके काटने से जान भी जा सकती है. इस वजह से लोगों में सांप को लेकर खौफ का माहौल बना रहता है.
अब नोएडा के सेक्टर सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-51 में स्थित एक घर का वीडियो सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आपको नागराज नजर आएंगे, जो फॉल्स सीलिंग पर दिखाई पड़ रहे हैं.
क्या है वीडियो में?
एक घर का वीडियो सामने आया है. वीडियो में इस घर में सीलिंग पैनल के अंदर एक सांप घुस गया. सीलिंग पैनल में लगी लाइट के अंदर सांप घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. जब घर के लोगों ने सांप को देखा तो डर के बाहर निकल आए. आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया गया.
परिजनों ने बताई पूरी कहानी
सेक्टर के डी-152 मकान में चमन मावी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी वर्षा मावी ने बताया कि घर के आसपास कई भूखंड खाली पड़े हैं, जिनमें झाड़ियां उगी हुई हैं और कूड़े के ढेर लगे हैं. सोमवार दोपहर करीब तीन बजे घर के भूतल स्थित खाली परिसर में एक सांप दिखाई दिया, लेकिन कुछ देर बाद वह गायब हो गया. परिवार ने समझा कि सांप बाहर निकल गया होगा.
मंगलवार सुबह घरेलू सहायिकाओं ने रसोई की फॉल्स सीलिंग में लगे शीशे की लाइट पर उसी सांप को देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी. उन्होंने सांप के रेंगने का वीडियो भी बनाया. इसके बाद परिवार ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और वन विभाग से सांप को बाहर निकालने की मांग की. हालांकि, मंगलवार दिन में वन विभाग से एक कर्मचारी मौके पर पहुंचा, लेकिन वह सांप को पकड़ने में सफल नहीं हो सका.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को अश्विनी श्रीवास्तव नाम के X यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया. इसमें वो कैप्शन लिखते है कि अगर आपके बेडरूम की छत पर अचानक कोई ज़हरीला सांप आ जाए तो आप क्या करेंगे? जी हां, यह उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 51 में हुआ, जहां एक ज़हरीला सांप छत के पैनल से रेंगता हुआ एक फैंसी लाइट के अंदर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें
What would you do if a poisonous snake 🐍 suddenly appeared on your bedroom ceiling?
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) September 9, 2025
Yes, this happened in Noida’s Sector 51, Uttar Pradesh, where a venomous snake slithered through the ceiling panel and reached inside a fancy light. pic.twitter.com/m4cNSsshwj
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें