Advertisement

WhatsApp Feature: अब व्हाट्सऐप्प पर बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानिए कैसे

WhatsApp Feature: व्हाट्सएप्प हमेशा ही कुछ न कुछ नए नए चेंजेस लाता ही रहता है।अब कंपनी बेहद ही काम का एक फीचर ला रही है।जो की आपके लिए बेहद ही शानदार का साबित होने वाला है।

22 Jul, 2024
( Updated: 05 Jun, 2025
06:00 PM )
WhatsApp Feature: अब व्हाट्सऐप्प पर बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानिए कैसे
Pexels

WhatsApp Feature: टेक्नोलॉजी ने आम जनता को पूरी तरीके से घेर लिया है।बिना समर्टफोने के आप कुछ देर भी नहीं बिता सकते है। इन्हीं टेक्नोलॉजी में व्हाट्सएप्प ने अपना नया मुकाम हासिल किया है।व्हाट्सऐप्प को कोई भी आसानी से चला सकता है।व्हाट्सएप्प हमेशा ही कुछ न कुछ नए नए चेंजेस लाता ही रहता है।अब कंपनी बेहद ही काम का एक फीचर ला रही है।जो की आपके लिए बेहद ही शानदार का साबित होने वाला है।व्हाट्सएप्प एक फाइल फीचर शेयरिंग पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र बिना इंटरनेट के भी आस पास के लोगो के पास बड़ी फाइल्स की वीडियो शेयर कर सकेंगे। आइए जानते है कैसे करेंगे इस फीचर का इस्तेमाल .....

WABetaino ने दी जानकारी (WhatsApp Feature)

हर बार की तरह इस बार भी व्हाट्सऐप्प एक नया तगड़ा फीचर लेकर आई है।नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने आपने फीचर की जानकारी देते हुए कहा है की ios के लिए व्हाट्सऐप्प बीटा में कुछ फीचर डेवेलोप किया जा रहा है।इस फीचर में आगे बताते हुए  कहा है की People  Nearby  फीचर आईफोन पर फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध कर सकते है।

कैसे करेगा ये फीचर काम ? (WhatsApp Feature)

ios मैकेनिज्म में फाइल शेयर करने के लिए QR कोड स्कैन करना होगा।  यह फीचर उन क्षेत्रों में बड़े काम का है जहा इंटरनेट की सुविधा बेहद कम हो। वह हम व्हाट्सऐप के इस फीचर से फोटोज और वीडियो को ट्रांसफर कर सकते है।ये फीचर आपके डेली डाटा को भी बचने में मदद करेगा। वहीं आपको बता दे , अभी ये फीचर डेवेलोप फेज में है जो जल्द ही फीचर को एंड्राइड और ios में व्हाट्सऐप्प लेकर आएगा। इस फीचर में ख़ास बात ये है की ये end to end encryption  दी जायेगी।  इससे जिसको आप भेज रहे है उसको और जिससे रिसीव कर रहे है उनको ही इसकी जानकारी होगी। कोई तीसरा यूज़र नहीं कर पाएगा छेड़खानी।वहीं आपको बता दे, ये फीचर कब तक आएगा इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं है।     

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें