Advertisement

WhatsApp: व्हाट्सप्प के इस शानदार फीचर से एक नहीं कई सारे लोगों के साथ करें चिटचैट , जानिए

WhatsAppa: व्हाट्सप्प ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके तहत यूजर्स एकसाथ 31 लोगो को एकसाथ वीडियो कालिंग कर पाएंगे। वहीं इसके साथ ही इसकी लिमिट को बढ़ा दिया गए है। ये लेटेस्ट उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है जो लोग कई लोगो के साथ मीटिंग करते है।

05 Oct, 2024
( Updated: 05 Oct, 2024
02:16 PM )
WhatsApp: व्हाट्सप्प के इस शानदार फीचर से एक नहीं कई सारे लोगों के साथ करें चिटचैट , जानिए
Google

WhatsApp: आज के जमाने में हर कोई व्हाट्सप्प चलाता है। व्हाट्सप्प से दूर दराज लोगो से घर बैठे ही बात हो जाती है।  पहले के ज़माने में डिजिटल न होने के चकर में लोग एक दूसरे को देखे हुए सालो साल गुजर जाते थे।  लेकिन अब ऐसा है वहस्टाप्प की दुनिया में लोग बिना कही जाएं घर बैठे बीएस व्हाट्सप्प पर वीडियो कालिंग करके एक दूसरे को देख सकते है।

 वहीं व्हाट्सप्प ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके तहत यूजर्स एकसाथ 31 लोगो को एकसाथ वीडियो कालिंग कर पाएंगे। वहीं इसके साथ ही इसकी लिमिट को बढ़ा दिया गए है। ये लेटेस्ट उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है जो लोग कई लोगो के साथ मीटिंग करते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

व्हाट्सप्प पर ऐसे करें 31 लोगो के साथ वीडियो कॉल 

  1. सबसे पहले आपको वह ग्रुप चैट ओपन करनी होगी जिसको आप वीडियो कालिंग करना चाहते है।  
  2. फिर इसके बाद स्क्रीन टॉप पर वीडियो कालिंग य वौइस् टेप पर क्लिक करें।
  3. फिर इसके बाद इसको कन्फर्म करें।
  4. अगर ग्रुप में 31 लोग है से कम है तो कॉल तुरंत हो जायेगी। वहीं अगर 32 से ज्यादा लोग है तो आपको उन लोगो को चुनना होगा जिसको आप वीडियो कालिंग लगाएंगे।
  5. फिर इसके बाद जब आप प्रतिनिधियों को चुन लेते है तो ऊपर दिए गए वीडियो क्ल्लिंग के बटन पर क्लिक करके स्टार्ट करें। 

व्हाटएप्प यूजर्स ही लोक चैट्स को कर पाएंगे हाईड 

व्हाट्सप्प पर एक नया फीचर डेवेलप  किया जा रहा है।  जिसमे लॉक की गयी चैट्स को हाईड करने की अनुमति दी जायेगी।  लेकिन ये फीचर अभी अंडर डेवेलोप है इसको आगे चलकर इस्तेमाल कर पाएंगे। वर्तमान की बात करें तो लॉक्स चैट्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें

नयी सर्विस को अनेबल करने के बाद यूजर्स लॉक की चैट्स सुविधा का एंट्री पॉइंट हाईड कर पाएंगे। फिर एक सीक्रेट कोड डालना होगा और फिर लॉक चैट्स मिल जाएगा। यह आपके चैट्स के लिए बेहतर फीचर है।

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें