Advertisement

Water Sprinkler Fan: गर्मियों में ये पंखा करेगा ठंडे पानी की बौछार, भूल जाएंगे AC-कूलर!

Water Sprinkler Fan: नॉर्मल फैन गर्मी पड़ने पर गर्म हवा देते हैं मगर Water Sprinkler Fan आपको हमेशा से ही ठंडी हवा देंगे। क्योंकि स्प्रिंकल फैन में हवा के साथ में पानी की हल्की बौछारें निकलती हैं जो कि ठंडी हवा का एहसास कराती हैं।

28 May, 2024
( Updated: 28 May, 2024
06:47 PM )
Water Sprinkler Fan: गर्मियों में ये पंखा करेगा ठंडे पानी की बौछार, भूल जाएंगे AC-कूलर!
Water Sprinkler Fan: गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है और लोग चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए AC और Cooler का सहारा लेते हैं लेकिन इन्हें चलाने से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। ऐसे में आप भी भीषण गर्मियों में बिना बिजली के बिल की चिंता किए बेहद ठंड़ी हवा खाना चाहते हैं तो आप Water Sprinkler Fan को अपने घर मंगा सकते हैं। बता दें कि नॉर्मल फैन गर्मी पड़ने पर गर्म हवा देते हैं मगर Water Sprinkler Fan आपको हमेशा से ही ठंडी हवा देंगे। क्योंकि स्प्रिंकल फैन (Sprinkler Fan) में हवा के साथ में पानी की हल्की बौछारें निकलती हैं जो कि ठंडी हवा का एहसास कराती हैं। तो आइए इस फैन के बारे में सभी जानकारियां जानते हैं। 

Water Sprinkler Fan की कीमत


मार्केट और ऑनलाइन वेबसाइट पर कई तरह के Water Sprinkler Fan फैन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं मगर जिस फेन की बात हम कर रहे हैं यह फैन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 1942 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस फेन को 8795 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। जो ग्राहक इस फैन को खरीदना चाहते हैं वो इसे खरीद सकते हैं। ये फेन Amazon पर DIY Sprinkler Fan के नाम से आपको मिल जाएगा।

ऐसे देते हैं ये Water Sprinkler Fan ठंडी हवा


Sprinkler Water Fan के चारों तरफ छोटे-छोटे छेद होते हैं। जिसमें से पानी की छोटी छोटी बूंदे निकलती हैं। इन छेद में एक पाइप कनेक्ट होता है जो कि वॉटर टैप से जुड़ा हुआ होता है। इसके अलावा अगर आप इसे पानी के टैप से कनेक्ट नहीं करना चाहते हो तो इसके लिए इसमें एक वॉटर टैंक भी दिया जाता है। जैसे ही आप फैन का चालू करते हैं, तो यह तेज हवा के साथ पानी की बौछार देता है जिस कारण पानी की हवा काफी ठंडी लगती है।

नार्मल फैन से होते बेहतर है Water Sprinkler Fan 


Sprinkler फैन नॉर्मल फैन से काफी ज्यादा ठंडी हवा फैंकते हैं और इस फैन से निकलने वाली हवा पानी की छिंटो के कारण काफी ठंडी लगती है। इसे घर के अंदर या बाहर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। बता दें कि आजकल शादी और दूसरे फंक्शन में भी स्प्रिंकल फैन का इस्तेमाल किया जाने लगा है। गर्मियां आने पर इस फौन की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें