Advertisement

Uber New Feature: अब इस कैब में एक बार में तीन राइड कर सकते है बुक, जानिए तरीका

Uber New Feature: उबर ने एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर की मदद से यूज़र एक बार में तीन राइड्स बुक कर सकते है। वहीं यूज़र इस फीचर का इस्तेमाल कर के डायरेक्ट उबर ड्राइवर को पेमेंट कर सकेंगे।

31 Jul, 2024
( Updated: 31 Jul, 2024
09:44 PM )
Uber New Feature: अब इस कैब में एक बार में तीन राइड कर सकते है बुक, जानिए तरीका
Goggle

Uber New Feature: उबर एक कैब बुकिंग ऐप है।जिससे आप बुक कर कही भी जा सकते है। इस कैब से आप कम किराये में कही भी आ जा सकते है। उबर ने एक नया फीचर लांच किया है।  इस फीचर की मदद से यूज़र एक बार में तीन राइड्स बुक कर सकते है।  वहीं यूज़र इस फीचर का इस्तेमाल कर के डायरेक्ट उबर ड्राइवर को पेमेंट कर सकेंगे।  जानकारी के मुताबिक ,इसे फेज मैनर्स के यूज़र में रोलआउट किया जाएगा।वहीं आपको बता दे, इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं है की किन शहरो में ये फीचर इस्तेमाल किया जाएगा। आइये जानते है ...

ये फीचर कैसे करेगा काम 

इस उबर कैब के नए फीचर में जब भी आप कैब बुक करेंगे तो राइड की जानकारी सिर्फ यूज़र को टेक्स्ट के जरिये ही नहीं अब व्हाट्सप्प पर भी मिलेगी ये सुविधा। वहीं आपको बता दे, राइड डिटेल्स के ड्राइवर की जानकरी जैसे नाम , राइड में इस्तेमाल होने वाला फोर डिजिट नंबर पिन मिलेगा।  जिसे आप जब कैब ड्राइवर को देंगे तब जाकर आपकी राइड चालू होगी।  concurrent फीचर भारत के आलावा कई और देश में भी चालू हो चूका ही।  वहीं इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में यूज़र के लिए राउंड ट्रिप फीचर के साथ रोलआउट किया था। ये फीचर अधिकतर लंबी यात्रा करने वाले यूज़र के लिए आया है।  जैसे किसी को अगर लम्बे ट्रिप पर जान हो तो इस फीचर से वो जा सकते है। इस फीचर में यूज़र एक ही गाडी से  पांच दिन घूम सकते है।  इस फीचर में सबसे ज्यादा फायदा बिज़नेस और वकेशन आने वालो को होता है।  इसकी वजह से आप लम्बे समय तक घूम सकते है।  इस सर्विस में ड्राइवर का और वेटिंग का चार्ज कटता है।

ओला कैब की बढ़ेगी मुसीबत 

उबर के इस नए और जबरदस्त फीचर से बहुत ज्यादा बढ़ रही है ओला कैब की टेंशन।  क्योकि उबर में यूज़र एक बार में तीन राइड बुक कर सकता है तो वहीं ओला में यूज़र एक बार में सिर्फ 2 ही राइड बुक कर सकता है।  इसके अलावा ओला यूज़र को सिंगल पेमेंट पर एक समय में दो बुकिंग ऑप्शन नहीं देता है।   

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें