Advertisement

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर हो गया है डाउन, तो ऐसे करें खुद से ठीक

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग चलाने वाले लोगो को स्क्रीन पर एक अजीब सा एरर शो हो रहा है। जिसकी वजह से ठप्प हो गया है।माइक्रोसॉफ्ट के करोड़ो यूज़र्स को अचानक से स्क्रीन नीली नजर आने लगी और फिर स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन डेथ एरर दिखाई देने लगा।

19 Jul, 2024
( Updated: 19 Jul, 2024
04:09 PM )
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर हो गया है डाउन, तो ऐसे करें खुद से ठीक
Goggle

Microsoft Server Down: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट आज यानी 19  जुलाई को पूरी दुनिया में ठप्प है।जिसकी वजह से फ्लाइट में उड़ान को लेकर बहुत सी दिक्कत आ रही है। जिससे पूरी दुनिया चिंता में है।माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग चलाने वाले लोगो को स्क्रीन पर एक अजीब सा एरर शो हो रहा है।  जिसकी वजह से ठप्प हो गया है।माइक्रोसॉफ्ट के करोड़ो यूज़र्स को अचानक से स्क्रीन नीली नजर आने लगी और फिर स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन डेथ एरर दिखाई देने लगा। वही अब कंपनी कह रही है की इस समस्या को ठीक कर दिया गया है लेकिन ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए और कैसे होगा ये ठीक , आइए जानें  

इस तरह कर सकते है समस्या का समाधान 

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से पूरी दुनिया ठप्प सी हो गयी थी। लाखों करोड़ो यूज़र इस समस्या से प्रभावित हुए थे। अगर आपको अभी भी  माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है तो आप घर बैठे खुद से समस्या का समाधान कर सकते है।  माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसके लिए एक आसान स्टेप बताया है जिससे आप खुद से इस समस्या का सामधान पा  सकते है। 

इन स्टेप्स को करे फॉलो 

  1. सबसे पहले आपको अपने विंडो को सेफ मोड़ या फिर विंडो रिकवरी एनवायरमेंट में जाकर बूट करना पड़ेगा । 
  2. फिर इसके बाद आपको Cwindowssystem32driverscrowdstrike  पर डायरेक्टरी पर जाना होगा।
  3. फिर इसके बाद C -000000291  नाम की फाइल सर्च करनी होगी। फिर इसके बाद आपको अपनेकंप्यूटर को रीस्टार्ट करना होगा।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें