Advertisement

iPhone Tips: आईफोन में चला गया पानी तो No Tension ,इन तरीकों से करें समस्या का समाधान

iPhone Tips: कई बार फ़ोन के स्पीकर्स में पानी चला जाता है।फोन का स्पीकर हर फ़ोन्स के लिए कमजोर की कड़ी होता है।कई बार आईफोन्स के स्पीकर्स में पानी जानें के बाद आवाज़ कम आने लगी है।

05 Jul, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
04:53 PM )
iPhone Tips: आईफोन में चला गया पानी तो No Tension ,इन तरीकों से करें समस्या का समाधान
Pexels

iPhone Tips: अगर आपके पास आईफोन है तो जाहिर है आप हर जगह वीडियो फोटोज खींचने के तो शौकीन होंगे ही। लेकिन कई बार शूट के दौरान बारिश की वजह से फ़ोन के अंदर पानी चला जाता है।अगर आईफोन पानी में चला भी गया तो उसका ज्यादा कुछ नुक्सान होगा नहीं। शायद इसी बात से आईफोन और फ़ोन के मामले में सबसे हट के है।आईफोन में ऐसी सेटिंग है जिससे हम अभी तक खुद नहीं जानते लेकिन जान जानते है तो हक्के बक्के यह जाते है। कई बार फ़ोन के स्पीकर्स में पानी चला जाता है।  फोन का स्पीकर हर फ़ोन्स के लिए कमजोर की कड़ी होता है।कई बार आईफोन्स के स्पीकर्स में पानी जानें के बाद आवाज़ कम आने लगी है।वही हम आईफोन के जरिए ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे है जिससे सुन खुश हो जाएंगे आप। आइए जानें  

आईफोन के इस सेटिंग से होगा कमाल 

आईफोन से अपने आप पानी निकलने के लिए आपको आईफोन में सफारी ऐप ओपन करना होगा। फिर इसके बार सर्चबार में वाटर इंजेक्ट टाइप करें और सर्च करें। फिर वही वाटर इंजेक्ट सर्च करने के बाद , यहां पर आपको गेट शॉर्टकट का फीचर शो होगा। फिर इस ऑप्शन पर क्लिक करें। वाटर इंजेक्ट का ऑप्शन शॉर्टकट ऐप पर शो हो जाएगा। फिर इस पर क्लिक करें यहां शो होंगे तीन ऑप्शन - इन ऑप्शन में से स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर इस प्रकारिया के बाद आपके आईफोन में वाइब्रेशन स्टार्ट हो जाएगा। वही इस दौरान आपके फ़ोन में अगर पानी होगा तो वो स्पीकर के रास्ते बाहर निकल आएगा।

सीरी से ले सकते है मदद 

आप सीरी से भी मदद ले सकते है। सीरी फ़ोन से मददगार साबित होगा। इसके लिए आप सबसे पहले फ़ोन में सीरी एक्टिव करे। सीरी एक्टिव होने के बाद आप उसे कमांड दें सकते है। इस तरह से आप सीरी को कमांड दें सकते है जैसे - सीरी ओपन वाटर इजेक्ट ,वही इसके जरिए फ़ोन से सारा पानी बाहर आ जाएगा। इन दोनों ट्रिक करने के बाद आपका फ़ोन पहले की तरह काम करने लगेगा। फ़ोन के स्पीकर से कम आवाज आने वाली दिक्कत भी खत्म हो जाएंगी।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें