Advertisement

iPhone Battery Tips: भूलकर भी आईफोन को न करें ऐसे इस्तेमाल, वर्ना लाखों रुपये चले जाएंगे पानी में....

iPhone Battery Tips: अगर आप भी एक आईफोन यूज़र है तो अच्छे से जानते होंगे की आईफोन की बैटरी कितनी जल्दी खत्म होती है। आपको अपने आईफोन को 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए।

22 Jun, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
07:44 PM )
iPhone Battery Tips: भूलकर भी आईफोन को न करें ऐसे इस्तेमाल, वर्ना लाखों रुपये चले जाएंगे पानी में....
Pexels

iPhone Battery Tips: आज के दौर में हम हर चीज के लिए डिजिटल का इस्तेमाल करते है। फ़ोन इकलौता ऐसा साधन है जो ऑफिसियल और पर्सनल दोनों जगहों पर काम आता है।हर समय फ़ोन का इस्तेमाल करने की वजह से आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी से डिस्चार्ज हो जाती है। आप घर जाकर तुरंत अपने फ़ोन को चार्ज में लगा देते है।वहीं अगर आप भी एक आईफोन यूज़र है तो अच्छे से जानते होंगे की आईफोन की बैटरी कितनी जल्दी खत्म होती है। आपको अपने आईफोन को 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए।आइए जानें क्यों आईफोन को नहीं करते ज्यादा चार्ज ....

इतने फीसदी चार्ज होने पर हटा लें चार्जर (iPhone Battery Tips)

अगर आप आईफोन यूज़र है तो आपको 80  प्रतिशत से ज्यादा फ़ोन को चार्ज  नहीं करना चाहिए। इससे फ़ोन ज्यादा हीट नहीं होगा और उसके ऊपर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा। इससे आपकी बैटरी की भी लाइफ अच्छी रहेगी। 

कंपनी के चार्जर से ही करें चार्ज  (iPhone Battery Tips)

अगर आप आईफोन यूज़र है तो आपको तो इस बात की जानकारी होगी की अब आईफोन स्टोर वाले एप्पल का चार्जर नहीं देते।  हमें खुद से खरीदना होता है।हमेशा कोशिश करें की आप आईफोन का असली चार्जर और केबल से ही चार्ज करें। क्योकि किसी लोकल चार्जर से चार्ज करेंगे तो आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़राब होने का खतरा रहता है।  

लौ पावर के मोड का इस्तेमाल करें (iPhone Battery Tips)

अगर आपकी फ़ोन की बैटरी लौ हो रही है और आपके पास कोई चार्ज करने का भी कोई उपाय नहीं है तो आईफोन को लौ पावर मोड़ में कर लें। यह सेटिंग बैकग्राउंड के पीछे चल रहे है चीजों को रोक देता है जिससे बैटरी की खपत कम होने लगती है।

बैटरी हेल्थ को चेक करें (iPhone Battery Tips)

पहले सेटिंग , बैटरी फिर बैटरी हेल्थ में जाकर अपने आईफोन की बैटरी हेल्थ चेक करें। यह आपको बता देगा की आपकी फ़ोन की बैटरी हेल्थ कैसी है और क्या आपको इसको बदलने की जरूरत है।इससे आपके फ़ोन की बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी।  

आईफोन के तापमान ज्यादा न होने दे (iPhone Battery Tips)

कभी भी आप फ़ोन में चार्ज में लगाए तो इस बात का ध्यान दे , फ़ोन के पीछे कवर हटा के फ़ोन को चार्ज में लगाए। आईफोन को सीधे धूप में चलाने से बचे , क्योकि पहले से फ़ोन चलाते वक्त हीट करता है और आप फिर उसको धूप में इस्तेमाल करेंगे तो ये और ज्यादा हीट हो जाएगा।  

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें