Advertisement

iPhone 14 Plus: एप्पल फ़ोन का कैमरा हो गया है ख़राब, तो फ्री में आईफोन सर्विस सेंटर से करवाएं रिपेयर

iPhone 14 Plus: iPhone 14 plus मॉडल्स के लिए एक फ्री रिपेयर प्रोग्राम का एलान किया है , जिसके तहत कुछ चुनिंदा मॉडल्स के कैमरों में आ रही समस्याओ को ठीक किया जाएगा।

06 Nov, 2024
( Updated: 06 Nov, 2024
04:57 PM )
iPhone 14 Plus: एप्पल फ़ोन का कैमरा हो गया है ख़राब, तो फ्री में आईफोन सर्विस सेंटर से करवाएं रिपेयर
Google

iPhone 14 Plus: आज के समय में आईफोन हर दूसरे व्यक्ति के पास है। हाल ही में iphone 14 प्लस इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने पिछले कुछ दिनों में अपने इस फ़ोन के केमरो में आ रही समस्या कि शिकायत की है।  अब एप्पल ने इसके लिए एक बड़ा कदम उठया है। iPhone 14 plus मॉडल्स के लिए एक फ्री रिपेयर प्रोग्राम का एलान किया है , जिसके तहत कुछ चुनिंदा मॉडल्स के कैमरों में आ रही समस्याओ को ठीक किया जाएगा।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......

iPhone 14 प्लस होगा एकदम फ्री में रिपेयर 

इस प्रोग्राम के तहत, उन iphone 14 Plus यूनिट्स को मुफ्त में रिपेयर किया जाएगा, जिसके कैमरे में प्रिवीयू इमेज दिखाई नहीं देती है। यह ध्यान देने वाली बात ये प्रोब्लेम्स सिर्फ आईफोन में उन्ही मॉडल्स में आ रही है जो 10 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2024 तक बने है। वही अगर आपके iPhone 14 plus फ़ोन के कैमरे में भी ऐसी कोई दिक्कत आ रही है जो एप्पल अपने अध्रिकत सर्विस सेंटर पर मुफ्त में आपके आईफोन को ठीक करेगा।हालांकि इसके लिए आपको ये चेक करना होगा की आपका iPhone 14 plus फ्री में रिपेयर होने के लिए एलिजिब्ले है या नहीं है।  वही इसके लिए आपको आईफोन के वेबसाइट पर जाकर अपने आईफोन का सीरियल नंबर दर्ज करना होगा। 

ऐसे प्रोसेस फॉलो करके कर सकते है ठीक 

अपने फ़ोन का सीरियल नंबर जानने के लिए आपको होने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा।  सेटिंग> जनरल>अबाउट में जाए। यह आपको आपने फ़ोन मॉडल का यूनिक सीरियल नंबर मिल जाएगा।  इसके बाद सीरियल नंबर को कॉपी कर एप्पल की सपोर्ट वेबसाइट पर पेस्ट करके चेक करे की क्या आपका डिवाइस मुफ्त रिपेयर होने के योग्य है या नहीं। इसके आलावा ,अगर आपके डिवाइस में केमेरा के आलावा कोई अन्य समस्या है, जैसे की क्वैड गिलास तो पहले उस समस्या को ठीक करना होगा। कैमरे के समस्या के लिए रिपेयर केवल तभी मुफ्त है जब आपके फ़ोन में हुई बाकी कोई भी डैमेज या कोई खराबी पहले से ठीक हो चुकी हो। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement