Advertisement

Foxcon Investment: भारत में रोजगार की भरभार, ये अमेरिका मोबाइल कंपनी कर रही है 22000 करोड़ का निवेस्ट

Foxcon Investment: यंग लियू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ एक बैठक की है। वहीं आपको बता दे , इस आईफोन कंपनी आने से भारत मे रोजगार बढ़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक , 22000 करोड़ रूपये के निवेश के साथ एक मोबाइल फ़ोन असेंब्ली प्लांट स्थापित कर रहा है।

21 Aug, 2024
( Updated: 21 Aug, 2024
10:04 PM )
Foxcon Investment: भारत में रोजगार की भरभार, ये अमेरिका मोबाइल कंपनी कर रही है 22000 करोड़ का निवेस्ट
Goggle

Foxcon Investment: भारत के दौरे पर आए आईफोन कंपनी के मालिक फॉक्सकॉन के सीईओ यंग लियू ने भारत में एक बड़े आईफोन कंपनी असेंबली प्लांट का निर्माण करने की तैयारी में है। यंग लियू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ एक बैठक की है।  वहीं आपको बता दे , इस आईफोन कंपनी आने से भारत मे रोजगार बढ़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक , 22000 करोड़ रूपये के निवेश के साथ एक मोबाइल फ़ोन असेंब्ली प्लांट स्थापित कर रहा है।जिसकी वजह से 4000  नौकरियां को मिलने का अवसर मिलेगा। 

फॉक्सकॉन कर रहे है भारत मे 1.8 डॉलर का निवेश 

फॉक्सकॉन ने अब तक भारत में 1.8 डॉलर का निवेश कर चुके है।सीईओ यंग लियू ने एक बातचीत करते हुए कहा है की पिछले साल तक हमने 10  अरब से ज्यादा का कारोबार किया है।  वहीं आने वाले कुछ सालों मे और भी कारोबार में बढ़ोतरी होगी। वहीं इतना ही नहीं पधभूषण सम्मानित लियू ने आगे कहते हुए कहा है की पिछले कुछ दिनों में लियू ने अब तक कई सारे मुख्यमंत्री से बातचीत की है।  वहीं आपको बता दे ,यंग लियू की है पहली भारत यात्रा।  

भारत के दौरे पर पहली बार आए सीईओ यंग लियू 

भारत के सिर्फ एक सप्ताह के दौरे पर ए यंग लियू ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलकात की थी।  वहीं लियू ने कर्नाटक, तमिलनाडु ,तेलगाना में फॉक्सकॉन के निवेश पर चर्चा की है। वहीं लियू ने तीनो राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रियो से भी की मुलकाता। इसके आलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने रविवार को फॉक्सकॉन के महिला आवासीय परिसर का उदघाटन किया है।  वहीं लियू ने कहा है की कंपनी महिला पुरुष अंतर किये बिना ही  कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें