Advertisement

Diwali Offer: एप्पल अपने आईफोन के फ़ोन पर दें रहा है धमाकेदार ऑफर, iPhone 15 और 16 पर मिल रही है भारी छूट

Diwali Offer: दिवाली को देखते हुए इस दौरान आईफोन 16 और आईफोन 15 को भारी छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। एप्पल की और से भी दिवाली ऑफर के तहत सस्ते में आईफोन बचा जा रहा है। अगर आप एप्पल लेटेस्ट मॉडल आईफोन 16 लेने को सोच रहे है या फिर इससे पहले वाले मॉडल यानी आईफोन 15 खरीदने का सोच रहे है तो एप्पल की दिवाली सेल आपके लिए एक अच्छा मौका है।

17 Oct, 2024
( Updated: 17 Oct, 2024
07:01 PM )
Diwali Offer: एप्पल अपने आईफोन के फ़ोन पर दें रहा है धमाकेदार ऑफर, iPhone 15 और 16 पर मिल रही है भारी छूट
Google

Diwali Offer: फ्लिपकार्ट , अमेज़न , जियो समेत कई साइट्स पर दिवाली का धमाके वाला ऑफर आया है।  एप्पल का लेटेस्ट वर्जन वाला आईफोन 16 भारत में अलग अलग इ - कॉमर्स प्लेटफार्म पर विभन्न  ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। दिवाली को देखते हुए इस दौरान आईफोन 16 और आईफोन 15 को भारी छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है।  एप्पल की और से भी दिवाली ऑफर के तहत सस्ते में आईफोन बचा जा रहा है। अगर आप एप्पल लेटेस्ट मॉडल आईफोन 16 लेने को सोच रहे है या फिर इससे पहले वाले मॉडल यानी आईफोन 15  खरीदने का सोच रहे है तो एप्पल की दिवाली सेल आपके लिए एक अच्छा मौका है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

iPhone Diwali Offer 2024 (Diwali Offer)

एप्पल स्टोर और एप्पल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आईफोन 16 और 15 को भारी छूट के साथ बेच जा रहा है।  ग्राहक को फ़ोन पर 5000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन दिवाली ऑफर के तहत आईफोन को 6242 रूपये प्रतिमाह  की ईएमआई के साथ ख़रीदा जा सकता है।  61 इंच के आईफोन 16  की कीमत 79900 रूपये है। चुनिंदा बैंक अकाउंट पर 5000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।  

iPhone 15 Plus Discount (Diwali Offer)

आईफोन 16 प्लस की कीमत 89900 रूपये है।  इसे आप बैंक कार्ड के इस्तेमाल से 5000 रूपये की छूट के साथ खरीद सकते है।  डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। 67 इंच का आईफोन 16 प्लस के ऑफर के जरिए सस्ता पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

मिल रहा है iPhone 15 और iPhone 15 Plus भयंकर डिस्काउंट (Diwali Offer)

एप्पल के आईफोन दिवाली ऑफर के तहत आप आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को छूट के साथ खरीद सकते है।  नो कॉस्ट एएमई के तहत 69900 रूपये की कीमत वाला आईफोन 15  हर महीने 5492 रूपये की क़िस्त के साथ ख़रीदा जा सकता है।  जबकि आईफोन 15  प्लस को आप 5000 की छूट के साथ खरीद सकते है।  बैंक कार्ड पर कंपनी की और से इंस्टेंट 5000 रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।    

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें