Advertisement

Diwali Offer: ऑनलाइन शॉपिंग के बाद Twitter ने भी दिया दिवाली का बेहतरीन तोहफा, सस्ते में मिलेगी ब्लू टिक की मेम्बरशिप

Diwali Offer: सोशल प्लेटफार्म X ( पूर्व ट्विटर ) ने दिवाली के मौके अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल , इस मौके पर पर एक्स ने केवल 340 रूपये में प्रीमियम प्लान देने का फैसला दिया है।

26 Oct, 2024
( Updated: 26 Oct, 2024
10:13 PM )
Diwali Offer: ऑनलाइन शॉपिंग के बाद Twitter ने भी दिया दिवाली का बेहतरीन तोहफा, सस्ते में मिलेगी ब्लू टिक की मेम्बरशिप
Google

Diwali Offer: अब दिवाली ज्यादा दूर नहीं है।दिवाली को त्यौहार भारत में खूब धूमधाम से मनाया जाता है।इस फेस्टिवल पर हर कोई तगड़े ऑफर्स देकर अपने सामान को बेचता है।इसी के साथ सोशल प्लेटफार्म X ( पूर्व ट्विटर ) ने दिवाली के मौके अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल , इस मौके पर पर एक्स ने केवल 340 रूपये में प्रीमियम प्लान देने का फैसला दिया है। ऐसे में सस्ते में ब्लू टिक और एक्स की प्रीमियम मेम्बरशिप लेने का यूजर्स के पास बढ़िया मौका है।यदि आप अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते है तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......

2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर मिल रहा है तगड़ा ऑफर (Diwali Offer)

एक्स के दिवाली के ऑफर के तहत 2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर मिल रहा है डिस्काउंट। इसमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान भी शामिल है। वहीं एक्स के प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40 प्रतिशत का ऑफर दें रही है। छूट के बाद इस मंथली प्लान की कीमत 566 रूपये से घटाकर 340 रूपये हो जायेगी। वहीँ अगर आप 1 साल वाला प्लान लेना चाहते है तो आप सिर्फ 4080 रूपये में लें सकते है।  जबकि ये प्लान पहलें 6800 रूपये में मिलता है। 

मिलेंगे ये धमाकेदार बेनिफिट (Diwali Offer)

  1. हाफ एड्स इन फॉर यू एन्ड फोल्विंग
  2. लार्जर रिप्लाई बूस्ट
  3. गेट पैड टू पोस्ट
  4. चेकमार्क
  5. Grok 2 AI अस्सिटेंट
  6. एक्स प्रो ,एनलिस्टिक्स ,मीडिया स्टूडियो
  7. क्रिएटर सब्सक्रिप्शन 

प्रेमियम प्लस प्लान पर मिल रहा है ऑफर (Diwali Offer)

प्रीमियम प्लस प्लान पर भी यूजर्स को 40 % का भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है।  इसके बाद यूजर्स को हर महीने प्रीमियम प्लस प्लान लेने के लिए केवल 680 रूपये देने होंगे। जबकि इसका ओरिजिनल प्राइस 1,133 रूपये है। वहीं सालभर के प्लान के लिए 13600 रूपये से घटाकर 8160 रूपये कर दी गयी है।  इस प्लान के तहत यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते है।  इसमें एड्स फ्री और लार्जेस्ट रीप्ले बूस्ट फीचर भी शामिल है।  वहीं इसके अलावा इसमें कई तरह के कुल फीचर भी शामिल है।एलान मस्क ने इस प्रीमियम प्लान को बीते साल लांच किया है। 

इस प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स (Diwali Offer)

फूली एड फ्री 

लार्जेस्ट रीप्ले बूस्टर राइट आर्टिकल्स

राडार Rader  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें