Advertisement

BSNL Plans: बीएसनल ने अपने प्लान्स से Airtel को दिया मुँह तोड़ जवाब, सिर्फ 3 रुपये में पाएं ये सारी सुविधा

BSNL Plans: ये 300 वाला ऐसा प्लान है ,जो 1000 रुपये में से भी कम में मिल जाएगा। वही जियो और एयरटेल ने अपने यूजर्स को 300 में 1000 के अंदर अब तक कोई रिचार्ज प्लान पेश नहीं किया गया है। ये एक सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है।

18 Sep, 2024
( Updated: 18 Sep, 2024
09:47 PM )
BSNL Plans: बीएसनल ने अपने प्लान्स से Airtel को दिया मुँह तोड़ जवाब, सिर्फ 3 रुपये में पाएं ये सारी सुविधा
Google

BSNL Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसनल ने अपने प्लान्स से कर दिया सभी प्राइवेट कंपनी को हैरान ,एयरटेल को दें दिया दिया मुँह तोड़ जवाब। इस लाजवाब प्लान्स से बढ़ा दी एयरटेल और जियो की टेंशन। दरअसल ये 300 वाला ऐसा प्लान है ,जो 1000 रुपये में से भी कम में मिल जाएगा। वही जियो और एयरटेल ने अपने यूजर्स को 300 में 1000 के अंदर अब तक कोई रिचार्ज प्लान पेश नहीं किया गया है। ये एक सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है। वही ग्राहकों को इसके लिए रोजाना 3 रुपये खर्च करने होंगे।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

BSNL का जबरदस्त plan (BSNL Plans)

वही आपको बात दें, बीएसनल के 797 वाले प्लान में प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 300 दिन का वैलिडिटी प्लान मिलता है। इस प्लान में फ्री वौइस् कालिंग मिलती ह्रीं,इस प्लान में षुरूआआती 60  दिनों तक अनलिमिटेड वौइस् कालिंग की मिलती है सुविधा।इस दौरान आपको शुरूआती 60 दिनों तक अनलिमिटेड वौइस् कालिंग की सुविधा  मिलती है।  इसके साथ डेली 2  जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। वही यूजर की इस अवधि में 00 में फ्री  SMS की सुविधा मिलती है। यूजर्स 60  दिनों के बाद 00 दिनों तक अनलिमिटेड इनकमिंग वौइस् कॉल रिसीव कर पाएंगे।लेकिन इस दौरान आप आउटगोइंग कॉल नहीं आकर पाएंगे। ये प्लान उन यूजर्स के लिए है जो दो सिम कार्ड देते है।  

60 दिनों के बाद क्या होगा (BSNL Plans)

इस प्लान में यूजर्स पहले दो महीनें तक इनकमिंग और आउटगोइंग का लुत्फ़ उठा पाएंगे। लेकिन इसके बाद 240  दिनों तक केवल इनकमिंग कॉल रिसीव कर पाएंगे। वह इसके बाद डाटा और कालिंग के लिए अलग अलग प्लान रिचार्ज करना होगा।  

BSNL की 5G सर्विस की होगी जल्दी शुरुआत (BSNL Plans)

बता दें , बीएसनल जल्द ही पूरे देश में 4G और 5G सर्विस को लांच करने की तैयारी में है। वही कुछ राज्यों में 4G सर्विस को शुरू कर दी है।  आने वाले कुछ महीनो में देश के ज्यादातर राज्यों में 4G सर्विस को लांच करने की तैयारी में है।  वही आपको बता दें , BSNL का प्लान अगले साल के मध्य तक देशभर के सभी सर्कल में 5G सेवा में देने का है। इसके आलावा दूरसंचार विभाग ने dot ने भी बीएसनल ने भी 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें