Advertisement

सावधान! नए साल से नहीं चला पाएंगे अब WhatsApp, हमेशा के लिए हो जाएगा बंद, सरकार ने जारी किया सख्त निर्देश

Whatsapp Closed: मेटा ने सूची भी जारी कर दी है।हालांकि ये कुछ चुनिंदा फ़ोन में ही होंगे जिनपर मेसेजिंग प्लेटफार्म whatsapp कथित तोर पर सपोर्ट करना बंद कर देगा। कंपनी 15 1 से पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है। ऐसे में जो लॉफ कुछ पुराने फ़ोन यूज कर रहे है उनके फ़ोन में ही नहीं चलेगा ये व्हाट्सप्प।

03 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
07:06 AM )
सावधान! नए साल से नहीं चला पाएंगे अब WhatsApp, हमेशा के लिए हो जाएगा बंद, सरकार ने जारी किया सख्त निर्देश
Google

Whatsapp Closed: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है , नए साल के स्वागत में लोग जोरो शोरो से लग गए है।  लेकिन नए साल से पहलें सरकार ने व्हाट्सप्प यूजर्स को दें दिया है तगड़ा झटका।  नए साल के आते ही कई फ़ोन्स में व्हाट्सप्प के बंद होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है की इन मोबाइल्स पर बीते 1  दिसंबर से सेवा को बंद कर दिया जाएगा। 

इसलिए लिए मेटा ने सूची भी जारी कर दी है।हालांकि ये कुछ चुनिंदा फ़ोन में ही होंगे जिनपर मेसेजिंग प्लेटफार्म whatsapp कथित तोर पर सपोर्ट करना बंद कर देगा।  कंपनी 15 1 से पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है।  ऐसे में जो लॉफ कुछ पुराने फ़ोन यूज कर रहे है उनके फ़ोन में ही नहीं चलेगा ये व्हाट्सप्प।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

इन फ़ोन्स को अलविदा करेगा व्हाट्सप्प 

जिन मोबाइल में व्हाट्सप्प काम करना बंद देगा उसकी पूरी लिस्ट भी जारी कर दी गयी है। वहीं जानकारी के मुताबिक , रिपोर्ट में कहा गया है की - अगले साल से iPhone 5s , iPhone 6 और iPhone 6 प्लस यूजर्स व्हाट्सप्प नहीं चला पाएंगे।  इसके साथ ही नए आईफोन यूजर्स को व्हाट्सप्प चलने के लिए एप को नवीनतम उपलब्ध iOS वर्जन पर अपडेट करना होगा , iPhone 5s , iPhone 6 , iPhone 6 plus , मॉडल पर आखिरी iOS अपडेट iOS 12 5 7 है। 

10 साल पहलें किया गया था रिलीज़ 

वहीं आज से पहलें करीब 10 साल पहलें ही रिलीज़ किया गया था।  इसलिए इन मॉडल्स पर व्हाट्सअप चलाने की संख्या बहुत ही कम हो सकती है।  इसलिए ज्यादा लोग पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।  वहीं अगर आप भी इन मॉडल्स का इस्तेमाल करते है तो नए साल आने से पहलें इसको बदल ले। अन्यथा व्हाट्सअप चलने में आपको परेशानी होगी।  क्योकि इन मोबाइल्स में ये मेसेजिंग सुविधा काम करना बंद कर देगी।  

इतने लोग होंगे प्रभावित 

आपको बता दें, मीडिया रिपोर्टर्स में यहाँ तक कहा गया है की ५ मई 2025 से iOS 15 1 से पहलें के वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा।  वहीं कंपनी के इस फैसले से व्हाट्सअप एप और व्हाट्सअप बिज़नेस दोनों ही प्रभावित होंगे। इसके साथ ही दोनों एप एक ही अंडर लाइन कॉर्ड और सिस्टम स्क्वारेमेंट से साँझा करते है।  लेकिन आईफोन कंपनी इन फ़ोन को बनना बंद कर चुकी है।  कुछ ही यूजर्स के पास इनके मॉडल्स मिल सकते है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें