Advertisement

Amazon & Flipkart Offer: ये ऑनलाइन कंपनी दें रही है धमाकेदार ऑफर्स, जल्दी अपनी विशलिस्ट से करें पिटारा खाली

Amazon & Flipkart Offer: बहुत से लोगो को इन ऑफर्स का ही इंतजार रहता है, कई लोग तो अपनी विशलिस्ट को इक्कठा करके रहते है , की जब ऑफर्स आएंगे तब जाकर हम अपनी सारी विशलिस्ट का पिटारा खाली करेंगे।

28 Sep, 2024
( Updated: 29 Sep, 2024
10:30 PM )
Amazon & Flipkart Offer: ये ऑनलाइन कंपनी दें रही है धमाकेदार ऑफर्स, जल्दी अपनी विशलिस्ट से करें पिटारा खाली
Google

Amazon & Flipkart Offer: फेस्टिव सीजन आते ही ऑनलाइन कंपनी ने अपने ऑफर्स से तहलका मचा दिया है। इन ऑफर्स से कम बजट में आम आदमी तो जम कर शॉपिंग कर सकता है।  बहुत से लोगो को इन ऑफर्स का ही इंतजार रहता है, कई लोग तो अपनी विशलिस्ट को इक्कठा करके रहते है , की जब ऑफर्स आएंगे तब जाकर हम अपनी सारी विशलिस्ट का पिटारा खाली करेंगे।

इन ऑफर्स में महंगी से महंगी चीजे इतने सस्ते दामों में मिलती है की आप उसे तुरंत खरीद सकेंगे। इन ऑफर्स में आईफोन से लेकर रसोई का सामान तक इतने सस्ते रेट में मिलते है की आप तुरंत खरीद सकेंगे। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....

अमेज़न की फेस्टिव सेल (Amazon & Flipkart Offer)

अगर आप अमेज़न की फेस्टिव सेल का मजा लेना चाहते है तो आपको इस सेल में डेविट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस 10 % छूट के बाद यूजर्स को 29,750  रूपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं इसके अलावा इस सेल में बहुत सारे प्रोडक्ट्स में इजी और फ्लेक्सिबल इंस्टालेशन , ५% तक का कैशबैक समेत कई ख़ास ऑफर्स मिलेंगे। इस सेल में आपको स्मार्टफोन , टीवी ,फ्रिज , टैबलट ,एयरबड्स, आईफोन समेत तमाम इलेक्ट्रिक आइटम्स के साथ साथ अन्य केटेगरी प्रोडट्स जैसे फैशन ब्यूटी , किचन प्रोडक्ट्स राशन के सामान आदि चीजों पर भरपूर डिस्काउंट मिलता है। 

फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहा है धमाकेदार सेल (Amazon & Flipkart Offer)

फ्लिकार्ट की इस सेल में आप एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करेंगे तो आपको सीधा १० प्रतिशत का इंस्टेंट का डिस्काउंट मिलेगा। आप HDFC बैंक के किसी भी कार्ड से बैंक या डेबिट या इजी ईएमआई किसी भी कार्ड से पेमेंट करके इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा लें सकते है।  

वहीं इस डील्स में अगर टेक की बता करें तो आईफोन 15 फ़ोन की कीमो में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।  इसकी कीमत सिर्फ  49 ,999  रूपये है।  ये आईफोन की अबतक सबसे कम कीमत है।इसके अलावा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में भयंकर डिस्काउंट मिल है है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें