Advertisement

AC Tips: अगर ठंडी नहीं कर रही आपकी ऐसी तो ऐसे करे ऐसी कूलिंग में बदलाव, जाने

AC Tips: अगर किसी भी तरह से आपका ऐसी ठंडा नहीं कर रहा तो उसमे कुछ बदलाव की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे बदलाव के बारे में बताने जा रहे है जिससे कम बिजली खपत और ज्यादा कूलिंग करने में मदद करने मिलती है।

06 Jun, 2024
( Updated: 06 Jun, 2024
04:39 PM )
AC Tips: अगर ठंडी नहीं कर रही आपकी ऐसी तो ऐसे करे ऐसी कूलिंग में बदलाव, जाने
Pexels

AC Tips: इस बार गर्मी किसी आग के गोले से कम नहीं है। लोग बारिश का इंतजार कर रहे है और बारिश हुई भी लेकिन गर्मी जैसी की तैसी है, गर्मी पर बारिश का इत्तु सा भी असर नहीं पड़ा।गर्मी ने पूरी तरीके से भोखाल मचा रखा है। कहा जा रहा है गर्मी की रहत तो इस महीने नहीं मिलने वाली है।ऐसे में लोगो का एकमात्र सहारा ऐसी ही है।  अगर किसी भी तरह से आपका ऐसी ठंडा नहीं कर रहा तो उसमे कुछ बदलाव की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे बदलाव के बारे में बताने जा रहे है जिससे कम बिजली खपत और ज्यादा कूलिंग करने में मदद करने मिलती है।   

ये करे जरुरी सेटिंग्स (AC Tips)

ऐसी को 24  या तो फिर 25 पर ही सेट करे।हर टेम्प्रेचर को कम करने से बिजली की ज्यादा खपत बढ़ने लगती है।  और फिर बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है।  इससे कई बार ऐसी की कूलिंग पर भी प्रभाव पड़ता है।  और कलिंग कएल ख़राब करने का खतरा भी होने लगता है।  इसलिए कम टेम्प्रेचर पर ऐसी चलाएंगे तो बिजली बिल के साथ ऐसी भी तक रहेगी। 

पंखे का करे इस्तेमाल (AC Tips)

ऐसी के साथ-साथ अगर पंखा भी चलाएंगे तो रूम जल्दी ठंडा हो जाएगा जिससे आप ऐसी को जल्दी बंद कर देंगे।आप चाहे तो कम स्पीड में भी पंखा चलाकर जल्दी ठंडा कर सकते है। 

ऐसी को रखे साफ़ (AC Tips)

ऐसी में लगे एयर फ़िल्टर को हमें रोजाना साफ़ करना चाहिए। अगर ऐसी का एयर फ़िल्टर नहीं साफ़ रहा तो ऐसी ठंडा नहीं करेगी।  इससे ऐसी के कूलिंग पर भी असर पड़ेगा।

सीधी धूप आने से रोके (AC Tips)

अगर आपके घर में सीधी धूप आती है तो उस जगह पर्दा लगाकर धूप को रोके। इसके आलावा कभी कभी ऐसी बंद करके कमरों की खिलड़किया खोल देनी चाहिए।  अगर आप ऊपर बताये गए टिप्स को फॉलो करते है तो आप ऐसी को अच्छी खासी कूलिंग का भरपूर आंनद उठा सकते है।   

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement