Advertisement

AC Tips: ऐसी के पानी को भूलकर भी ना करें यहां इस्तेमाल, वर्ना झेलनी पड़ सकती हैं मुसीबत...

AC Tips: ऐसी के पानी को कुछ लोग पीने के लिए लेते है और कुछ लोग पौधे में डालते है। लेकिन क्या आपको पता है इस पानी को हमे बहुत सावधानी से इस्तेमाल करनी चाहिए।

05 Jun, 2024
( Updated: 05 Jun, 2024
04:48 PM )
AC Tips: ऐसी के पानी को भूलकर भी ना करें यहां इस्तेमाल, वर्ना झेलनी पड़ सकती हैं मुसीबत...
Goggle
AC Tips: देश में इन दिनों कई इलाको में उमस वाली गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी को झेलने के लिए लोग अपने घरो में ऐसी चलाते है।ऐसी चलने से ऐसी में से खूब सारा पानी निकलता है। अगर 24  घंटे ऐसी चलता है तो उसमे से कम से कम 20  से 30  लीटर तक पानी निकल जाता है। वही ऐसी के पानी को कुछ लोग पीने के लिए लेते है और कुछ लोग पौधे में डालते है। लेकिन क्या आपको पता है इस पानी को हमे बहुत सावधानी से इस्तेमाल करनी चाहिए। क्योकि इस पानी से पीने की वजह से कई तरह के रोग लग सकते है। आइए जानते है क्यों नहीं पीना चाहिए हमें ये पानी........

क्यों निकलता है ऐसी से पानी (AC Tips)


सबसे पहले हमें ये जानना जरुरी है की उमस भरे मौसम में ऐसी से इतना ज्यादा पानी क्यों निकलता है ?आपको बता दे अगर आप स्टील के गिलास में ठंडा पानी भरकर रखते है तो कुछ समय बाद वातावरण में मुजूदा ठंडक की वजह से गिलास के बाहर ओस की बून्द जैसी गिलास में जमा हो जाती है। इसी तरह मौसम में मौजूद नमी इन कोइल में पानी के फॉर्म में जमकर कंडेसन्ट पानी में गिरता है। वहा से ऐसी के ड्रेन पाइप से पानी के रूप में बाहर आती है। 

इन्वर्टर बैटरी में पानी का नहीं होता इस्तेमाल (AC)


ऐसी का पानी या सादा पानी इन्वर्टर बैटरी के लिए सही नहीं माना जाता है। इसकी वजह ये है की एलेक्ट्रॉइट सलूशन के रूप में काम करने वाले जरुरी केमिकल नहीं होते।एक एलोट्रोलाइट सलूशन वाटर और कई केमिकल का मिश्रन होता है जो लीड एसिड बैटरी के लिए आवयश्यक होता है। 

बाल धोने और नहाने में कितना सुरक्षित (AC Tips)


अब सवाल ये आता है की ऐसी के पानी से आप बाल धो सकते है या नहा सकते है ? इस बारे में एकदम साफ़ जवाब है की आप इन पानी से बिलकुल भी न नहा सकते है और न ही बाल धो सकते है। दरअसल इस पानी में फंगी और माइक्रोवेव हो सकते है। ऐसे में आपको स्किन और बालों को नुक्सान पहुंच सकता है।इससे बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है।   

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement