Advertisement

गतिमान उत्तर प्रदेश: ‘योगी सरकार के बेमिसाल आठ साल’ बुक लॉन्च, बदलते UP की दिखाई झलक

किताब में महाकुंभ 2025, ODOP योजना, फिल्म सिटी परियोजना, ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य, अयोध्या और काशी के सांस्कृतिक उत्थान को दर्शाया गया है.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
04:01 PM )
गतिमान उत्तर प्रदेश: ‘योगी सरकार के बेमिसाल आठ साल’ बुक लॉन्च, बदलते UP की दिखाई झलक

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर पर आधारित किताब ‘गतिमान उत्तर प्रदेश ‘योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल’ का विमोचन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बुक का विमोचन किया. ये किताब योगी सरकार के 8 साल के बदलावों पर आधारित है. 

राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में हुए इस कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक और साहित्य जगत से जुड़ीं हस्तियां मौजूद रहीं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, आजादी के बाद हमारे देश के वीर सपूतों ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कार्य कर रहे हैं. 

सतीश महाना ने संत से की CM योगी की तुलना 

उन्होंने कहा, UP को इतिहास और गौरव को नई पहचान मिली है. जिस पर आज प्रदेश का हर नागरिक गर्व कर रहा है. सतीश महाना ने कहा, इतिहास में ऐसे संत हुए हैं जो राजा बने और वर्तमान में उत्तर प्रदेश को एक संत-राजा के नेतृत्व में सुशासन हो रहा है. उन्होंने कहा, CM योगी के नेतृत्व में UP ने विकास की नई गति पकड़ी है. 

'योगी सरकार ने दी सामाजिक सशक्तिकरण को मजबूती'

बाल विकास और पोषण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि योगी सरकार ने महिलाओं, बच्चों, किसानों, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए ठोस नीतियों और योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सशक्तिकरण को मजबूती मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पिछले 8 सालों में जो अभूतपूर्व प्रगति की है. उसकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. निवेश और औद्योगिक विकास को नई दिशा और गति मिली है. वहीं, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि किताब में कानून-व्यवस्था, ई-गवर्नेंस, बुनियादी ढांचे और निवेश के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों को आंकड़ों के साथ प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है. 

‘गतिमान उत्तर प्रदेश’ किताब के लेखक डॉ. शीलवंत सिंह ने कहा कि इसको लिखने का उद्देश्य पिछले 8 सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गतिमान उत्तर प्रदेश की वास्तविक तस्वीर को सरल और सहज रूप में आम जनमानस तक पहुंचाना है. बुक में कृषि, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, अवस्थापना विकास, उद्यमशीलता और रोजगार के क्षेत्र में किए गए नवाचारी प्रयासों के साथ-साथ युवाओं, महिलाओं और किसानों की बदली हुई दिशा और दशा को प्रस्तुत किया गया है. 

पांच खंडों में विभाजित है किताब 

यह भी पढ़ें

‘गतिमान उत्तर प्रदेश’ किताब पांच खंडों में विभाजित है. जिसमें कुल 22 विषयों को शामिल किया गया है. महाकुंभ 2025, ODOP योजना, फिल्म सिटी परियोजना, ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य, अयोध्या और काशी के सांस्कृतिक उत्थान जैसे विषय शामिल हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें