Uttarakhand: नाबालिग बच्ची के साथ दिलबर खान ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में एक नाबालिग से दिलबर खान ने दुष्कर्म किया। रेप के मामले में पुलिस का एक्शन हुआ है। पुलिस ने आरोपी दिलबर खान को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मामले में सैकड़ो हिंदू सड़क पर उतरकर विरोध कर रहें है।
Follow Us:
हिंदुओं के वीडियो ने पूरे देश में बवाल मचा दिया। वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आए।
- उत्तराखण्ड को लव जिहाद से बाहर निकालने के लिए सारे हिंदू लोगों को साथ मिलकर काम करना होगा.
- Uttrakhandi Hindus are woke
- उत्तराखाण्ड मे अवैद रोहिंग्या और बाँग्लादेशी घुसपैठ हर जगह फैले हुए हैं। कुछ पहाड़ी पैसों के लालच मे इन्हें ज़मीन और घर बेच रहे है जिसका यह परिणाम हो रहा है देव भूमि मैं। सरकार की तरफ़ से केवल भाषण है पर कोई सख़्त एक्शन नहीं है।
- ये जिहादी जब तक इस देवभूमि मे रहेंगे तब तक ये नहीं रुकेगा.
- ये हिंदू लड़कियों को क्यों टारगेट कर रहे कुछ बोलो तो छाती पीटते हैं बीच रास्ते गोली यार देनी चाहिए
लव जिहाद का ये कोई पहला मामले नहीं है, ऐसे कई मामले है जो उत्तराखंड से सामने आते रहते है। वैसे भी उत्तराखंड फिलहाल demographic change वाली समस्या से गुजर रहा है। पहाड़ो पर लव-लैंड जिहाद घड़ल्ले से हो रहा है। और इसको रोकने के लिए अब एक सनातनी आगे आ चुका है। हिंदुत्व की राह पर चल रहें इस धाकड़ को अब न तो कोई टोक सकता है, न ही रोक सकता है। इतिहास गवाह है। जब भी राज्य में कट्टरपंथियों ने अपना फन उठाने की कोशिश की है, सीएम धामी और उनकी नितियों ने उस फन को कुचलने का काम किया है। अब एकबार फिर किसी कट्टरपंथी ने देवभूमि की पवित्रता को खंडित करने का काम किया है। आप समझ सकते है कि अब इस दिलबर का क्या होगा। पुलिस ने गिरफ्तार तो कर ही लिया है। लेकिन सही हिसाब सिर्फ साएम धामी ही करेंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement