Advertisement

'जन जागरूकता और सहयोग का दिखा परिणाम', 'राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना नगर निगम ने गाड़ा झंडा, PMC की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू नवगीत ने बताया हर पटनावासी का सम्मान

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उल्लेखनीय प्रदर्शन को लेकर पटना नगर निगम को मिले सम्मान पर  PMC की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू नवगीत ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि ये पटनावासी का सम्मान है. ये केवल नगर निगम या प्रशासन की नहीं, बल्कि आम जनता की जागरूकता और सहयोग का परिणाम है.

Created By: केशव झा
17 Jul, 2025
( Updated: 17 Jul, 2025
08:26 PM )
'जन जागरूकता और सहयोग का दिखा परिणाम', 'राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना नगर निगम ने गाड़ा झंडा, PMC की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू नवगीत ने बताया हर पटनावासी का सम्मान
Image: X

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में पटना नगर निगम को मिले सम्मान से पूरे शहर में खुशी की लहर है. इस अवसर पर नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने सभी पटनावासियों को बधाई देते हुए इसे "हर पटनावासी का सम्मान" बताया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है, वह केवल नगर निगम या प्रशासन की नहीं, बल्कि आम जनता की जागरूकता और सहयोग का परिणाम है.

डॉ. नवगीत ने कहा कि पटना की रैंकिंग में जो सुधार आया है, वह सबके साझा प्रयासों से संभव हो सका है, लेकिन अब भी सफर अधूरा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें अपने रोजमर्रा के व्यवहार और आदतों में सुधार लाना होगा. सबसे पहले, घर पर ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना जरूरी है, जिससे उनका सही तरीके से निपटान हो सके. इसके अलावा, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और खुले में शौच करने जैसी आदतों को छोड़ना होगा.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जब तक हम सब मिलकर स्वच्छता को अपनी आदत नहीं बनाएंगे, तब तक स्थायी बदलाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली बननी चाहिए. यदि हर नागरिक जिम्मेदारी से काम करे, तो आने वाले वर्षों में पटना देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल हो सकता है. डॉ. नवगीत ने इस अवसर पर सभी पटनावासियों से अपील की कि वे स्वच्छता की इस यात्रा को आगे बढ़ाएं और पटना को स्वच्छतम शहर बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं.

Reuse, Reduce और Recycle के मॉडल पर काम करते हुए पटना ने स्वच्छता की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है. देशभर के 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में पटना को 21वां स्थान मिला है, जबकि गंगा टाउन कैटेगरी में यह चौथे पायदान पर पहुंचा. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पटना नगर निगम को सम्मानित किया गया. पिंक टॉयलेट, लू कैफे, निगम नीर, वेस्ट गाड़ियों से बनी एम्बुलेंस जैसी पहलें और नागरिकों की भागीदारी ने इस उपलब्धि को और भी खास बना दिया. पटना अब स्वच्छतम बिहार की ओर आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है.

स्वच्छा सर्वेक्षण को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, माननीय महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण, नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर, अपर नगर आयुक्त श्री आशिष कुमार, उप नगर आयुक्त श्री रामाशीष तिवारी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत, सफाई कर्मचारी सुलेखा और मानती, एवं पटना नगर निगम की टीम उपस्थित रही.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement