Advertisement

पंजाब: आतंक, गैंगस्टर और नशे पर लगातार वार! पुलिस का महा-अभियान, करोड़ों की ड्रग्स बरामद

पंजाब के DIG बॉर्डर रेंज नानक सिंह के मुताबिक, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आतंकवाद, नशा तस्करी और गैंगस्टर गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया है.

पंजाब सरकार नशा तस्करों पर लगातार एक्शन ले रही है. पंजाब पुलिस युवाओं को नशे की जद से बाहर निकलने के लिए कई अभियान चला रही है. नशे के साथ-साथ आतंकवाद और गैंगस्टर के खिलाफ भी व्यापक अभियान चलाए जा रहे हैं. 

पंजाब के DIG बॉर्डर रेंज नानक सिंह के मुताबिक, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आतंकवाद, नशा तस्करी और गैंगस्टर गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देशों के तहत पुलिस सक्रियता से काम कर रही है. 

‘अराजक तत्वों और नशा तस्करों पर सख्त एक्शन’

DIG बॉर्डर रेंज नानक सिंह ने बताया कि, अजनाला थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस ने एक IED, तीन हैंड ग्रेनेड, एक मदरबोर्ड, रिमोट-कंट्रोल बैटरी और डेटोनेटर जैसे सामान बरामद किए. इस कार्रवाई ने संभावित बड़े हमले को रोकने में अहम भूमिका निभाई है. 

DIG के मुताबिक, यह केवल एक कड़ी है. अमृतसर पुलिस लगातार आतंकवाद, गैंगस्टर और नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों, नशा तस्करों और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. 

पुलिस के कई लोगों पर लिया एक्शन 

नानक सिंह ने बताया कि, अमृतसर में अब तक 879 मामले दर्ज किए गए और 1,491 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से  211 किलो हेरोइन, 6 किलो आईस और 1.5 किलो अफीम बरामद की गई है. बरामद सामग्री की कीमत लगभग 1.90 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

इसके अलावा, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत भी 68 भगोड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. साथ ही साथ दोषियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी जारी है. 

नानक सिंह ने पुलिस की मेहनत की सराहना की और कहा कि BSF, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने से सफलताएं मिली हैं. पंजाब में खुफिया जानकारी और विशेष छापेमारी से नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है. पुलिस न केवल ड्रग्स बरामद कर रही है, बल्कि तस्करी की पूरी चेन को उजागर करने पर ध्यान दे रही है. 

DIG बॉर्डर रेंज नानक सिंह ने आम लोगों से भी नशे और अपराध के विरुद्ध अभियान में साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा, लोग संदिग्ध गतिविधियों या वस्तुओं की तुरंत सूचना दें. नानक सिंह ने कहा, अमृतसर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →