Advertisement

‘न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता…’ यूपी में बोले गृह मंत्री अमित शाह, साधा पूर्व की सरकारों पर निशाना

लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तीन साल बाद तक यूपी में बदलाव नहीं हुआ. लेकिन योगी सरकार बनने के बाद यहां काफी बदलाव हुआ. आज किसी युवा को एक पैसा भी नहीं देना पड़ा, न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर आप सबको चयनित किया गया. इसमें 12 हजार से अधिक बच्चियां हैं. आज बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान, तेज, आत्मसंतोष देखकर काफी सुकून मिला.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
11:43 AM )
‘न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता…’ यूपी में बोले गृह मंत्री अमित शाह, साधा पूर्व की सरकारों पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि न पर्ची, न खर्ची, न जाति, न भ्रष्टाचार, बल्कि योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है. यूपी दंगा मुक्त हो चुका है. यहां अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला है. यूपी में न्याय का शासन है. यहां पर योग्यता के आधार पर अब नौकरी मिलती है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी के साथ राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि न पर्ची, न खर्ची, न जाति, न भ्रष्टाचार बल्कि योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है. आज इन 60,244 युवाओं के लिए सबसे शुभ दिन है. आज ये सभी लोग देश के सबसे बड़े प्रदेश के पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. यूपी में कुछ साल ऐसे आए जब यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ती गई. लेकिन, फिर समय आया और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने और यहां पर फिर कानून का राज स्थापित हुआ.

‘मोदी के पीएम बनने के बाद यूपी में बदलाव’
अमित शाह ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तीन साल बाद तक यूपी में बदलाव नहीं हुआ. लेकिन योगी सरकार बनने के बाद यहां काफी बदलाव हुआ. आज किसी युवा को एक पैसा भी नहीं देना पड़ा, न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर आप सबको चयनित किया गया. इसमें 12 हजार से अधिक बच्चियां हैं. आज बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान, तेज, आत्मसंतोष देखकर काफी सुकून मिला.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि यूपी आज दंगा मुक्त हो चुका है. आज यूपी में अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता. पिछले 11 साल के अंदर 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए. गैस सिलेंडर, पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, आदि मिल रहा है. जब पीएम नरेंद्र मोदी आए तब देश आर्थिक जगत में 11वें नंबर पर था. आज हम चौथे पायदान पर हैं. 2027 तक हमारा देश दुनिया के तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा. गृहमंत्री ने कहा कि सभी युवा यूपी पुलिस का हिस्सा बनिए. गरीब, वंचित को आपके अंदर मसीहा दिखना चाहिए. ऐसा काम कीजिए. यूपी में अच्छा काम करते हुए आप देश की सेवा करेंगे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें