मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, शिबा से कोमल बन मंदिर में की रोहित से शादी, तहसील में मचा हंगामा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. अगले दिन जब दोनों सिराथू तहसील में मजिस्ट्रेट के सामेन बयान देने पहुंचे तो यहां हंगामा हो गया. मौके पर विहिप कार्यकर्ता भी पहुंचे. अपने बयान में लड़की ने कहा कि हम दोनों बालिग हैं. हमने अपनी मर्जी से विवाह किया है. किसी के दबाव में नहीं हैं.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया है. युवती ने अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए ये बड़ा कदम उठाया. बनपुकरा गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती शिबा खान ने गरई गांव के रहने वाले हिंदू युवक रोहित कुमार से प्रेम विवाह किया. शिबा ने न सिर्फ अपना नाम बदला, बल्कि हिंदू धर्म अपनाकर अब कोमल बन गई हैं. दोनों ने एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया.
सिराथू तहसील में जोरदार हंगामा
सोमवार को सिराथू तहसील में मजिस्ट्रेट के सामेन बयान देने पहुंचे. मगर, यहां पहुंचते ही मामला गरमा गया. लड़की के परिजन भड़क उठे और विरोध करते हुए हंगामा करने लगे. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता भी तहसील परिसर पहुंच गए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. सुरक्षा घेरे में ही प्रेमी युगल ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया. कोमल ने साफ शब्दों में कहा कि हम दोनों बालिग हैं. हमने अपनी मर्जी से विवाह किया है. किसी के दबाव में नहीं हैं. देर शाम मजिस्ट्रेट ने मुस्लिम लड़की की इच्छा और उम्र को ध्यान में रखते हुए उसे रोहित को सुपुर्द कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है
ASP ने दी जानकारी
मामले में ASP राजेश सिंह ने बताया कि थाना सैनी क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम लड़की को लेकर इसी महीने 11 जून को उसके परिजन गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं कि लड़की गायब हो गई है. कल लड़की रोहित नाम के लड़के के साथ थाने आई. उसने बताया कि हम लोग बालिग हैं. हम लोगों ने शादी कर लिया है. वहां एसडीएम के समक्ष पेश कराया गया तो वहां उसका बयान हुआ. एसडीएम के आदेश पर वह अपने तथा कथित पति के साथ चली गई. उसके परिजन जब सुने की लड़की आई है तभी उसे लेने आए थे. जिसको लेकर नाराजगी जताई गई.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement