Advertisement

मिशन शक्ति: नारी सुरक्षा के ‘योगी मॉडल’ ने बदली UP तस्वीर, अपराधियों पर तुरंत एक्शन, आत्मनिर्भरता पर जोर!

मिशन शक्ति के साथ ही सरकार की उज्ज्वला और स्वामित्व योजना ने घर-घर तक सशक्तिकरण को पहुंचाया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर जोर दिया है. नारी को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति पर सरकार का जोर है. मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश की नारी शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया मॉडल है. जहां महिलाओं को नई दिशा मिल रही है. 

मिशन शक्ति 5.0 UP में नारी शक्ति का नया दौर माना जा रहा है. CM योगी का संदेश है 'नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है’. 24 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत हर विभाग हर दिन जागरूकता अभियान चला रहा है. पुलिस चौपालों से लेकर सड़क रैलियों तक 'सुरक्षा और सम्मान, नारी का अधिकार' का उद्घोष गूंज रहा है. 

मिशन शक्ति 5.0 की बड़ी बातें 

  • UP के 1647 थानों में हेल्प डेस्क सक्रिय
  • ग्रामीण-शहरी हर क्षेत्र में व्यापक महिला बीट प्रणाली 
  • एंटी रोमियो स्क्वॉड के जरिए हर महिला को सुरक्षा कवच 
  • पिंक पेट्रोल 24x7 उपलब्धता के साथ स्कूल
  • कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा की तुरंत पहुंच 

इसके साथ-साथ साइबर मॉनिटरिंग सेल और डिजिटल ट्रैकिंग ने स्टॉकिंग, फर्जी अकाउंट्स पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है. कॉलेजों में साइबर सुरक्षा वर्कशॉप से छात्राओं को सशक्त बनाया जा रहा है. 

ये भी पढ़़ें- फुल एक्शन मोड में CM योगी, यूपी में SIR को लेकर कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश

सुरक्षा-सम्मान का UP मॉडल

महिला अपराधों में तुरंत जांच से हर पीड़िता को पूर्ण न्याय सुनिश्चित, अभूतपूर्व निस्तारण दर के साथ कठोर सजाएं दी जा रही हैं. मिशन शक्ति केंद्रों में प्रशिक्षित अधिकारी 3-5 साल तक तैनात रहेंगे. आर्थिक सशक्तिकरण में भी क्रांति आ रही है. ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह, लखपति दीदी जैसी योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन ने बेटियों को नई उड़ान दी है. 

‘अपराधियों पर होगी दोगुनी तेजी से कार्रवाई’

मिशन शक्ति के साथ ही सरकार की उज्ज्वला और स्वामित्व योजना ने घर-घर तक सशक्तिकरण पहुंचाया है. पोषण अभियान, रानी लक्ष्मीबाई कोष ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य को मजबूत किया है. मिशन शक्ति 5.0 सशक्त नारी से समृद्ध प्रदेश का आधार बन गया है. 

 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →