Advertisement

लखनऊ में दिल दहला देने वाला कांड: प्रेमी के लिए मां ने की मासूम बेटी की हत्या, फिर होटल में करती रही पार्टी

लखनऊ में प्रेमी के प्यार में अंधी एक मां ने अपनी मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने में पुलिस को 36 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. शुरू में शक पति पर गया, लेकिन पूछताछ बढ़ने के बाद गहराने पर रोशनी की गतिविधियां संदिग्ध लगने लगीं.

17 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:46 AM )
लखनऊ में दिल दहला देने वाला कांड: प्रेमी के लिए मां ने की मासूम बेटी की हत्या, फिर होटल में करती रही पार्टी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी के प्यार में अंधी एक मां ने अपनी मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी महिला, रोशनी खान, ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर महज पांच साल की बच्ची का गला घोंटकर कत्ल कर दिया. हत्या के बाद रोशनी ने अपने ही पति को फंसाने की साजिश रची और खुद प्रेमी के साथ होटल में पार्टी करती रही.
इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने में पुलिस को 36 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. शुरू में शक पति पर गया, लेकिन तफ्तीश गहराने पर रोशनी की गतिविधियां संदिग्ध लगने लगीं. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आखिरकार उसने पूरे वारदात की सच्चाई उगल दी.
इस निर्मम घटना ने न सिर्फ शहर को झकझोर दिया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि अंधा प्यार किस हद तक इंसान को हैवान बना सकता है.

मासूम बेटी चढ़ी 'नापाक मोहब्बत' की बलि
लखनऊ में सामने आए इस दिल दहला देने वाले मामले में एक मां ने अपनी ही पांच साल की बेटी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह प्रेमी के साथ उसके रिश्ते में बाधा बन रही थी. आरोपी रोशनी खान और उसका प्रेमी उदित जायसवाल इस बात से डरते थे कि बच्ची उनकी नाजायज़ मोहब्बत का राज किसी को न बता दे. इसी डर ने उन्हें हैवान बना दिया.
जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई की रात रोशनी और उदित ने पहले बच्ची के साथ मारपीट की और फिर मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक बैग में बंद कर छिपा दिया गया.
इतना ही नहीं, इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद दोनों घर को बंद कर लखनऊ के एक होटल में पहुंचे, जहां उन्होंने शराब पी और पूरी रात पार्टी करते रहे. जैसे कुछ हुआ ही न हो.

पिता के साथ रहना चाहती थी बच्ची
रोशनी खान को डर था कि उसकी पांच साल की मासूम बेटी उसके नाजायज़ रिश्ते का भंडाफोड़ कर सकती है. बच्ची अक्सर अपनी मां से कहती थी कि वह अपने पिता शाहरुख के साथ रहना चाहती है, जिससे रोशनी परेशान रहने लगी थी.
इस डर और प्रेमी के दबाव में आकर रोशनी ने उदित जायसवाल के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची और अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. 

हत्या के बाद पति को फंसाने की साजिश
हत्या के बाद रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर झूठी कहानी गढ़ी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पति शाहरुख ने बेटी को मार डाला है. लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो उसके दावों में झोल नजर आया और शक की सुई रोशनी पर घूमने लगी.
पुलिस जांच में जो खुलासे हुए, वो और भी भयावह थे. हत्या के बाद रोशनी ने न केवल बेटी को मारा, बल्कि उसके शरीर पर पैर रखकर उस पर चढ़ गई. फिर शव को बेड के बॉक्स में छिपा दिया. जब बदबू आने लगी, तो उसे बाहर निकालकर एसी के सामने रख दिया. बाद में जब उसे लगा कि घर में रहना अब जोखिम भरा हो सकता है, तो उसने दरवाजे पर ताला लगाया और प्रेमी के साथ होटल में शरण ले ली.
यह मामला उस खौफनाक हद तक जाता है, जहां एक मां अपने प्रेम के लिए ममता की सारी सीमाएं लांघ जाती है. पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

डीसीपी ने दी वारदात की पूरी जानकारी
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रोशनी और उसका लिव इन पार्टनर शाहरुख के घर पर ही रहते थे. बच्ची की मां के तहरीर पर बच्ची के पिता पर मुकदमा दर्ज किया गया था. तफ्तीश में रोशनी और उसके लिव इन पार्टनर के बयानों में विरोधाभास दिखा. रोशनी और उदित के साथ बच्ची रहना नहीं चाहती थी. बच्ची पिता के साथ रहना चाहती थी. वहीं रोशनी शाहरुख को फंसाकर उसके घर को भी हड़पना चाहती थी.

यह भी पढ़ें

यह घटना न सिर्फ मानवता को शर्मसार करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि स्वार्थ और अंधे जुनून में इंसान कैसे रिश्तों की पवित्रता को रौंद सकता है. पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें