‘बताएंगे फेक एनकाउंटर होता कैसे है?’ साथी के ढेर होने पर भड़का लॉरेंस गैंग का गुर्गा काला राणा, पुलिस को दी सीधी धमकी
लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर काला राणा ने हरियाणा पुलिस को बदला लेने की धमकी दी है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उसने कहा कि बदला लिया जाएगा. आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने शुक्रवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश रजत को मुठभेड़ में मार गिराया था, उसी पर राणा भड़का हुआ है. पुलिस ने एक स्पेशल ऑपरेशन में कई गैंग्स की कमर तोड़ ही दी है.
Follow Us:
Delhi-NCR इलाके में गैंगस्टर्स की जोरदार तरीके से कमर तोड़ी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इसी सिलसिले में बीते 18 सितंबर को एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इसके तहत दिल्ली, सोनीपत, समपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ सहित कई आस-पास के इलाकों में एक साथ 58 ठिकानों पर छापेमारी की गई और कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
इस विशेष ऑपरेशन के बाद अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं. इसी कारण अब ये लोग सीधी धमकी देने पर उतर आए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुल्ला ऐलान किया है कि वो इसका बदले लेंगे. बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर काला राणा ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर हरियाणा पुलिस को वॉर्निंग दी है कि उसके गुर्गों पर लगातार हो रहे (कार्रवाई) हमलों का जवाब दिया जाएगा.
काला राणा ने हरियाणा पुलिस को दी बदला लेने की धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर काला राणा ने सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा पुलिस को बदला लेने की धमकी देते हुए लिखा: “राम राम सारे भाइयों को हमारा, भाई रजत लाडवा और अमन लाडवा को कल वाराणसी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था और आज कुरुक्षेत्र पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर करके हमारा भाई अमन की टांग पर गोली मार दी है और यमुनानगर पुलिस सीआईए 2 के इंस्पेक्टर राकेश ने हमारा भाई रजत लाडवा को उठा कर मर्डर किया है. फर्जी एनकाउंटर दिखा दिया है. टाइम जरूर लगेगा, इनको जल्दी बता देंगे फेक एनकाउंटर कैसे किया जाता है? इस मर्डर में जिसका भी हाथ होगा उनका सबका हिसाब जरूर होगा. RIP Rajat LADWA”
मारा गया काला राणा का साथी, 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश रजत
सोशल मीडिया पर हरियाणा पुलिस को धमकी देने वाला काला राणा खुद ही देश से बाहर है. वो पुलिस की कार्रवाई पर भड़का हुआ है. आपको बता दें कि बीती रात हरियाणा की कुरुक्षेत्र पुलिस ने लाडवा इलाके में शराब के ठेके और यमुनानगर में शोरूम पर फायरिंग करने वाले 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश रजत को एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं में उसके साथी अमन को मुठभेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पैर में गोली लगी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई कुल 25 से 32 राउंड फायरिंग हुई.
गैंगस्टर गिरोहों की कमर तोड़ रही पुलिस
पुलिस की कार्रवाई और स्पेशल ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने करीब 58 ठिकानों पर रेड मारी. इस अभियान में कुल 820 पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस को इस दौरान कामयाबी भी मिली है. लूटे गए लाखें रुपए कैश और हथियार बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस इस अभियान में कुल 36 संदिग्धों को पकड़ने में कामयाब हुई है. जबकि 6 को ऑफिशियली गिरफ्तार कर लिया गया. जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है उनके नाम काला जठेड़ी, जितेंद्र उर्फ गोगी, नीरज बावाना, राजेश बावाना, टिल्लू ताजपुरिया, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नेतू डबोदा हैं, जो कि कुख्यात गैंग्स से जुड़े बताए जा रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement