Advertisement

नगर निगम बोर्ड के गठन की सीएम धामी ने भरी हुंकार, रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

अपने हर चुनावी भाषण में सीएम धामी ने हर बार भाजपा बोर्ड के गठन की बात कही है। उन्होंने हर बार इस बात पर जोर दिया कि अगर double के साथ एक और engine जुड़ जाय, और राज्य में ट्रीपल इंजन की सरकार का गठन हो जाए तो राज्य का विकास तेजी से होगा।

लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो, उपचुनाव हो या फिर नगर निकाय का चुनाव। भाजपा अपनी तगड़ी रणनीति और सटीक प्लान के साथ आगे बढ़ती है। शायद यही वजह है कि उत्तराखंड की सत्ता तो छोड़ो लोकसभा चुनाव से लेकर उपचुनाव में भी भाजपा से कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी। अब इसी कड़ी में भाजपा आगे बढ़ रही है और गली-मुहल्लों तक लोगों को साधने में लगी है। दरअसल उत्तराखंड में इसी महीने नगर निकाय के चुनाव होने है। इस चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने अपने स्तर से जीत हासिल करने की कवायद तेज कर दी है। खुद सीएम धामी ने धुआंधार प्रचार करने और जनता को लुभाने का काम शुरू कर चुके है। जनसभाओं से लेकर कार्यक्रम का हिस्सा भी बन रहे है। इसी को देखते हुए सीएम धामी ने भाजपा प्रत्यशियों ने के पक्ष में रोड-शो आयोजित किया। इस रोडशो में उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी जोश के साथ हिस्सा लिया। 

नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा की तगड़ी हुंकार

 सीएम धामी ने अपने x handle पर कुछ तस्वीरें साझा की और लिखा देहरादून में मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल होकर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।

रोड शो में उमड़ी जनसैलाब और लोगों से मिलते सपोर्ट को देखकर उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा। रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन एवं लोगों का उत्साह यह प्रदर्शित करता है कि 23 जनवरी को जनता-जनार्दन बड़ी संख्या में वोट रूपी आशीर्वाद भाजपा को देने जा रही है।

देहरादुन के अलावा हरिद्वार में भी ऐसा ही जनसैलाब उमड़ा। जिसमें सीएम धामी के साथ ऐसा ही जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। बता दें कि अपने हर चुनावी भाषण में सीएम धामी ने हर बार भाजपा बोर्ड के गठन की बात कही है। उन्होंने हर बार इस बात पर जोर दिया कि अगर double के साथएक और engine जुड़ जाय, और राज्य में ट्रीपल इंजन की सरकार का गठन हो जाए तो राज्य का विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा हम निश्चित तौर पर अपना नगर निगम बोर्ड बनाने वाले हैं, देहरादून में फिर भाजपा का बोर्ड होगा। 

बता दें आपको कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव की वोटिंग करने की घोषणा की गई है। वहीं वोटों की गिनती 25 जनवरी को होगी। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता मतगणना की तिथि तक जारी रहेगी। 

जानकारी ये भी दे दे आपको की 107 में से सिर्फ 100 नगर निकायों में चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। 7 नगर निकायों में चुनाव न कराने का फैसला लिया गया है। इनमें नगर पंचायत बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, पाटी गढ़ीनेगी के साथ ही नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर और किच्छा शामिल। यानी की प्रदेश के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायत में चुनाव होंगे। खैर जिस तरह से धामी ने नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल कर राज्य में ट्रिपल इंजन सरकार की गठन की बात कही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →