Advertisement

'कलंकित लोग विश्वास लायक नहीं...', अररिया में महागठबंधन पर बरसे CM योगी, बोले- कांग्रेस, RJD के लोग रामद्रोही हैं

Bihar Election 2025:

Yogi Adityanath (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी खूब गरजे. उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के लिए रैली की. सीएम योगी की पहली जनसभा सिकटी विधानसभा क्षेत्र में हुई. उन्होंने कांग्रेस, आरजेडी समेत महागठबंधन पर बिहार में जंगलराज फैलाने का आरोप लगाया और मतदाताओं से अपील की कि कलंकित व काले अतीत के लोग विश्वास लायक नहीं हैं.

14 नवंबर को खिलेगा कमल: सीएम योगी

सीएम योगी ने माता जानकी की धरा को प्रणाम कर बिहारवासियों से खुद को जोड़ा. उन्होंने कहा कि 'पहले चरण के मतदान में माताओं, बहनों, और नौजवानों ने जो उत्साह-उमंग दिखाया है, वह बताता है कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगी तो बिहार की जनता का निर्णय आएगा 'फिर एक बार एनडीए सरकार.' उन्होंने कहा कि गौरवशाली अतीत के धनी बिहार के सामने संकट खड़ा करने वाले ही असली अपराधी हैं. जिन लोगों ने नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया, बिहार में जंगलराज लाने का पाप किया, बिहार को पीछे के पायदान पर धकेला, वे लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं और नौकरी के नाम पर बहकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जिन लोगों का अतीत कलंकित और काला है, उन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है.

विपक्ष ने बिहार के सामने खड़ा किया संकट 

सीएम योगी ने आगे कहा कि जो बिहार कभी दुनिया को ज्ञान देता था, कांग्रेस व आरजेडी सरकारों के समय उसी बिहार के सामने साक्षर बनने का संकट खड़ा हो गया था.यह अपराध करने वालों ने बिहार को सबसे नीचे पायदान पर धकेला था, पर 2005 में बिहार ने अंगड़ाई ली और नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी. फिर आज बिहार का नौजवान देश के अंदर सिविल सर्वेंट, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, स्टार्टअप, उद्यमी समेत जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नया करके देश व दुनिया के लिए मॉडल खड़ा कर रहा है. सीएम ने मतदाताओं से अपील की कि बिहार के विकास की यात्रा थमनी-रूकनी नहीं चाहिए.

पांच पांडव करेंगे विकास 

सीएम योगी ने विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि यह विकास करने वाले नहीं, बल्कि विकास को जंगलराज में बदलने का पाप करने वाले लोग हैं. आरजेडी के 15 वर्ष के शासनकाल में 60 से अधिक नरसंहार और अपहरण की 30 हजार से अधिक घटनाएं हुईं. बिहार में कांग्रेस व आरजेडी की जोड़ी ही जंगलराज लेकर आई थी. इनके शासन में व्यापारी, इंजीनियर, चिकित्सक, बच्चे, बेटियां भी सुरक्षित नहीं थीं. सीएम ने आाह्वान किया कि प्रदेश को समृद्ध बिहार बनाना है और फिर से जंगलराज नहीं आने देना है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश बाबू के नेतृत्व के साथ ही एनडीए के पांच पांडव मिलकर बिहार के विकास को गति दे रहे हैं.

विपक्ष वाले रामद्रोही: सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा कि बिहार में आज सड़क, बिजली, रेल, एयर कनेक्टिविटी समेत सभी सुविधाएं हैं. दरभंगा में एयरपोर्ट होने से आसानी से हम लोग यहां आ गए. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आस्था का सम्मान, विरासत, विकास व गरीब कल्याण भी है. कांग्रेस, आरजेडी के लोग रामद्रोही हैं. कांग्रेस, सपा व राजद वाले बोलते थे कि राम मंदिर नहीं बनने देंगे. आरजेडी वालों ने राम मंदिर की रथ यात्रा को रोका था. यूपी में समाजवादी पार्टी रामभक्तों पर गोली चलाती थी. हम बोलते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. यह लाठी-गोली चलाते थे, तब भी हम बोलते थे कि लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया. रामलला विराजमान हो गए हैं. एनडीए सरकार सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण कर रही है.

आरजेडी की दलाली हुई ख़त्म 

सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि 46 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुल गए, जिससे योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाने लगा और कांग्रेस व आरजेडी की दलाली समाप्त हो गई. मोदी जी ने 10 करोड़ गरीबों को रसोई गैस का फ्री कनेक्शन दिया, जबकि इसी कनेक्शन के लिए कांग्रेस वाले 25-50 हजार रुपये वसूल करते थे. 1990 से 2005 तक यह लोग सत्ता में थे तो पशुओं का चारा डकार गए थे, इस बार आएंगे तो राशन डकार जाएंगे इन्हें दोबारा अवसर नहीं देना है.

बताते चलें कि सीएम योगी ने अपनी रैली में बिहारवासियों से अपील की कि विकास की इस यात्रा को रोकने न दें और फिर से जंगलराज जैसी स्थितियाँ न आने दें. उन्होंने एनडीए सरकार के पांच पांडवों के नेतृत्व में बिहार के उज्ज्वल भविष्य का भरोसा दिलाते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा, ताकि राज्य और देश दोनों का समृद्धि और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE