Advertisement

'पिता जी को उनके काम का इनाम मिला है...', NDA की प्रचंड जीत पर सीएम नीतीश के बेटे का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने 2025 विधानसभा चुनाव के नतीजे पर अपना पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'पिता (नीतीश) को 20 साल के काम का इनाम मिला है. वह आगे भी इस विकास कार्य को जारी रखेंगे.' इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों को धन्यवाद कहा और शुभकामनाएं दीं.

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 243 विधानसभा सीटों में से 202 पर प्रचंड जीत हासिल कर NDA ने बिहार में गजब का खेल कर दिया. इस चुनावी नतीजे पर खुद बिहारवासियों को भी यकीन नहीं हो रहा है. इस बीच 2025 चुनाव के नतीजों पर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राजनीति से दूर रह रहे निशांत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में खुलकर अपनी बातें कही. 

सीएम नीतीश के बेटे का पहला रिएक्शन 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने 2025 विधानसभा चुनाव के नतीजे पर अपना पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'पिता (नीतीश) को 20 साल के काम का इनाम मिला है. वह आगे भी इस विकास कार्य को जारी रखेंगे.' इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों को धन्यवाद कहा और शुभकामनाएं दीं. 

'उम्मीद से बेहतर जीत मिली' 

निशांत ने आगे अपने बयान में कहा कि 'हमारी सरकार बनने जा रही है. उम्मीद थी कि जीत होगी, लेकिन उम्मीद से भी बेहतर जीत मिली है. इसका सारा श्रेय जनता को जाता है. जनता ने पिता को 20 साल के काम का इनाम दिया है.' 

कौन हैं निशांत कुमार? 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में सक्रिय नहीं है. इस साल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मीडिया में तमाम तरीके की सुर्खियां उठी थीं कि निशांत कुमार राजनीति में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन यह सारी बातें सिर्फ सुर्खियां बनकर रह गईं. जेडीयू के कई नेता भी चाहते थे कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति के मैदान में उतरे. इसको लेकर बाकायदा पटना में पोस्टर भी लगाए गए थे. 

NDA ने 202 सीटों पर मारी बाजी

बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. इनमें NDA ने 202 सीटों पर जीत हासिल की. जिसमें BJP 89, JDU 85, LJP (R) 19, HAM 5, RLM को 4 सीटें मिली हैं. वहीं महागठबंधन की बात करें, तो 36 सीटें इस बार उसके खाते में गई हैं. इनमें RJD को 25, कांग्रेस को 6 और बाकी सीटें अन्य को मिली हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →