Advertisement

Champions trophy से पहले PCB चीफ ने खोली Pakistan की पोल ,कहा -'ना सीटें, ना बाथरूम...'

Champions trophy से पहले PCB चीफ ने खोली Pakistan की पोल ,कहा -'ना सीटें, ना बाथरूम...'

Author
21 Aug 2024
( Updated: 07 Dec 2025
10:47 AM )
Champions trophy से पहले PCB चीफ ने खोली Pakistan की पोल ,कहा -'ना सीटें, ना बाथरूम...'
Champions trophy 2025 : Champions trophy 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होने जा रहा है इससे लेकर हर दिन कुछ ना कुछ नई खबरें सामने आ रही है पहले ये खबर आ रही थी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिये पाकिस्तान नहीं जाएगी ,एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर होगी ,वही पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी तैयारियां शुरू  कर दी है ,पीसीबी ने अपने स्टेडियम को अपग्रेड करने में लगा हुआ है वही इसी बीच पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने पाकिस्तान की फजीयत ही करवा दी ,पीसीबी अध्यक्ष ने  पाकिस्तान के स्टेडियमों की पोल खोलते हुए कहा की यहाँ बाथरूम जैसी ज़रूरी सुविधाएं भी मौजूद नहीं थीं ।

आपको बता दें की नवीनीकरण के काम के चलते बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट कराची की रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया गया था। इससे लेकर पीसीबी पर कई सवाल खड़े हुए।

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया की पाकिस्तान के स्टेडियम और बाकी देशों के स्टेडियम में बहुत फर्क है। उन्होंने आगे कराची स्टेडियम की पोल खोलते हुए कहा की किसी भी लिहाज से ये इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं था ।

 मोहसिन नकवी कहा की  "हमारे और दुनिया के बाकी स्टेडियम में ज़मीन-आसमान का फर्क है। कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम नहीं था।हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकता था। ना सीटें थीं, ना बाथरूम थे। व्यू ऐसा कि लग रहा है 500 मीटर की दूरी से देख रहे हैं। दुनिया बहुत एडवांस हो गई है। हमें अगर 1980 के मॉडल में बने रहना है तो कोई बात नहीं।"

पीसीबी चीफ से जब पूछा गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम पूरी तरह अपग्रेड होगा या बाकी स्टेडियम की तरह एक-एक बिल्डिंग ही बनेगी। तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा  "देखिए, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिलहाल पांच महीने का वक़्त बाकी हैं। अभी दोनों साइट के एनक्लोजर और मेन बिल्डिंग पर फोकस है। कराची में मेन बिल्डिंग हो सकता है तीन फ्लोर तक जाए। चौथा फ्लोर होगा या नहीं, कोशिश करेंगे। सभी स्टेडियम अपग्रेड होंगे। इस्लामाबाद, एबटाबाद में नया स्टेडियम बनेगा"

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें