Advertisement

Rohit Sharma और Akash Ambani की मीटिंग, IPL के बीच होगा बड़ा ऐलान?

दरअसल RCB और मुंबई के बीच मैच से पहले वानखेडे स्टेडियम के बाहर रोहित शर्मा और आकाश अम्बानी को एक साथ देखा गया है, तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि आकाश अम्बानी ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और रोहित शर्मा ड्राइविंग सीट यानि कि आकाश अम्बानी के बगल में बैठे हुए हैं.

Created By: NMF News
11 Apr, 2024
( Updated: 04 May, 2024
03:45 PM )
Rohit Sharma और Akash Ambani की मीटिंग, IPL के बीच होगा बड़ा ऐलान?

मुंबई इंडियंस में लगातार हलचल ज़ारी है। अभी तक कप्तान को लेकर बातचीत हो रही है । आईपीएल की शुरुवात भी नहीं हुई थी तब से मुंबई इंडियंस लगातार चर्चाओं में है। आईपीएल के इस सीजन में भले ही मुंबई ने हार्दिक की कप्तानी में जीत का खाता खोल दिया हो लेकिन अभी भी हार्दिक की कप्तानी से कोई खुश नहीं है, और अब तो उस बात को भी हवा मिल गयी है जो लगातार खबर आ रही थी कि बीच आईपीएल मुंबई एक बड़ा ऐलान करेगी। जी हाँ हुआ ही कुछ ऐसा है कि अब खबर और तेज़ हो गई है कि मुंबई अपना कप्तान फिर बदलने वाली है। पूरी खबर जान कर आप भी चौक जायेंगे।

अगर देखा जाये तो मुंबई को इस बार कप्तान बदलना बहुत भारी पड़ गया है, और अब लगता है उस चीज का पछतावा मुंबई इंडियंस को हो गया है, आईपीएल के शुरुवात में लगातार हार मिलने के बाद मुंबई को अपने किये पर अफ़सोस है, जैसे ही मुंबई ने 5 -5 ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी और हार्दिक को इस टीम का नया कप्तान बनाया वैसे ही मुंबई पूरी तरह बिखर गई थी, ना टीम में खिलाडियों के बीच एकता दिखाई दी, ना ही वो कॉन्फिडेंस, वो ट्रॉफी जितने का लालच दिखाई दिया, ऐसी भी खबर आई कि मुंबई अलग अलग गुटों में बंट गई है, लेकिन अब जब एक वीडियो सामने आई है, तस्वीरें सामने आई है तब से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि अब फिर से बदलाव होना तय है, और ये बदलाव मुंबई को फिर से बदल के रख देगा। 

दरअसल RCB और मुंबई के बीच मैच से पहले वानखेडे स्टेडियम के बाहर रोहित शर्मा और आकाश अम्बानी को एक साथ देखा गया है, तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि आकाश अम्बानी ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और रोहित शर्मा ड्राइविंग सीट यानि कि आकाश अम्बानी के बगल में बैठे हुए हैं, कहा जा रहा है  इस दौरान रोहित और आकाश अम्बानी के बीच लम्बी मीटिंग हुई, दोनों के बीच कार में ही बातचीत हुई, हालांकि क्या बातचीत हुई, किस मुद्दे पर बात हुई इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।  

इससे पहले आकाश अम्बानी  और रोहित शर्मा को  साथ में SRH के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखा गया था, उस वक्त भी दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई थी, तब से ही ये अटकलें थी कि रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान एक बार फिर बनेंगे, बीच में ये भी खबर आई थी कि रोहित को एक बार फिर मुंबई की और से कप्तानी का ऑफर मिला था जिसे रोहित शर्मा ने ठुकरा दिया था।  

खबर जो भी हो लेकिन अब इस मैच से पहले और आईपीएल के बीच ये मीटिंग होना बड़ा संकेत दे रहा है, बहुत कुछ बयां कर रहा है, कि अब बहुत जल्द कुछ बड़ा होने वाला है, आईपीएल के बीच मुंबई कुछ बड़ा ऐलान करने वाली है, इस बात से हर कोई वाकिफ है कि हार्दिक एक अच्छे खिलाड़ी हैं, टीम इंडिया का वो मोहरा हैं जो टीम की हर मुश्किलों में साथ देते हैं, उनमें टीम इंडिया का भविष्य देखा जाता है लेकिन जहाँ बात मुंबई इंडियंस की और उसकी कप्तानी की आती है तो वहां हर कोई रोहित शर्मा को देखना चाहता है, और ये बात भी सच है कि कभी न कभी तो मुंबई का कप्तान बदलता ही लेकिन शायद अभी वो वक़्त नहीं आया था और मुंबई इंडियंस ने गलत फैसला ले लिया था। 

खैर इस मुलाकात के बाद क्या कुछ सामने आता है उसका इंतज़ार हर कोई कर रहा है, अब देखना होगा मुंबई क्या बीच आईपीएल में कुछ बड़ा बदलाव करने वाली है, कुछ ऐलान करने वाली है, क्या हार्दिक से कप्तानी छीनने वाली है, क्या रोहित एक बार फिर मुंबई इंडियंस का कमान संभालेंगे, सवाल बहुत हैं और अब बस जवाब का इंतज़ार है। 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें