Advertisement

Kadak baat : Sanjay Singh की बड़ी गलती से फंसी AAP, खुला Kejriwal का बड़ा राज

संजय सिंह ने केजरीवाल पर हुए CBI एक्शन को लेकर बीजेपी को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया है

Created By: शबनम
27 Jun, 2024
( Updated: 27 Jun, 2024
06:57 PM )
Kadak baat : Sanjay Singh  की बड़ी गलती से फंसी AAP, खुला Kejriwal का बड़ा राज
Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal  को बहुत बड़ा झटका लगा है। ईडी की सख्ती के बीच सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने भी 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। जिससे आम आदमी पार्टी में इस वक्त तामत परस गया है। हैरानी की बात तो देखिये सबूत को साथ केजरीवाल के खिलाफ ईडी सीबीआई कार्रवाई कर रही है।और आप नेता बीजेपी को धमकी देकर बवाल पर उतर आए हैं। इसी बीच संजय सिंह की ऐसी गलती कर दी है। पार्टी मुसीबत में पड़ सकती है। दरअसल संजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है। जिसके जरिए उन्होने बीजेपी को धमकी देने की कोशिश की है। संजय सिंह ने एक्स पर लिखा 

"हौसला आंधी है और आंधी नहीं रुकती है । जुल्म के सामने सच्चाई नहीं झुकती है, जिसका शेर का कलेजा है, उसका दुश्मन क्या कर लेगा। सब याद रखा जाएगा। जब हिसाब होगा तो दुनिया याद रखेगी"




हैरानी की बात तो ये है कि सबूत गवाहों के बयान पर केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। अगर सबूत ना होते तो शायद सीएम साहब को अबतक जमानत मिल गई होगी। या फिर वो बरी हो गए होते ।लेकिन ना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी । और ना ही सुप्रीम कोर्ट ने। और तो और खुद संजय सिंह शराब घोटाले में जमानत पर बाहर है। बावजूद उसके भी आरोप बीजेपी के सिर मंढ रहे हैं ।कार्रवाई को झूठ करार दे रहे हैं।  आम आदमी पार्टी के नेताओं का हाल खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे हो गया है। खैर अब सीबीआई रिमांड में देखने वाली बात होगी।  की केजरीवाल क्या बयान देते हैं। तो चलिए सीबीआई ने कोर्ट में क्या दावा किया है बताते हैं।


CBI का कोर्ट में दावा 

16 मार्च 2021 को केजरीवाल ने एक शराब कारोबारी से संपर्क किया गया।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शराब नीति को लेकर उससे मुलाकात की। 
केजरीवाल ने 16 मार्च को सचिवालय में मगुंटा रेड्डी से पहली बार मुलाकात की।
मगुंटा रेड्डी सांसद हैं और दक्षिण में बड़ा नाम हैं।
मगुंटा रेड्डी ने केजरीवाल से मुलाकात की और शराब दिल्ली नीति को लेकर सपोर्ट मांगा।
इस पर केजरीवाल ने मदद का आश्वासन दिया लेकिन उनसे आम आदमी पार्टी को फंड देने को कहा।
सीबीआई ने कहा कि मंगुटा रेड्डी से के. कविता से बात करने को कहा गया था।
19 मार्च 2021 को कविता ने रेड्डी से संपर्क किया और उनसे हैदराबाद में मिलने को कहा।
हैदराबाद में कविता ने रेड्डी से 50 करोड़ की मांग की।
रेड्डी को बताया गया कि वे पहले से ही नई शराब नीति पर काम कर रहे हैं और उनसे इस पॉलिसी पर साथ मिलकर काम करने को कहा गया।
ये सब मुख्यमंत्री केजरीवाल की जानकारी और उनके निर्देश पर हुआ।
केजरीवाल का कहना है कि विजय नायर ने उनके साथ काम नहीं किया बल्कि उसने आतिशी और सौरभ भारद्वाज के तहत काम किया था। 
सीबीआई का दावा है कि इस तरह केजरीवाल ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी।
केजरीवाल ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी का आइडिया उनका नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया का था।



कोर्ट में सीबीआई ने केजरीवाल को लेकर कई बड़े दावे किए ।सिसोदिया को लेकर जो खुलासा किया । उसपर कई घंटों तक दोनो पक्षों की बहस चली। बावजूद उसके भी केजरीवाल को राहत नहीं मिल पाई ।अब सीबीआई केजरीवाल से विजय नायर के कनेक्शन को लेकर पूछताछ करेगी। सबूत गवाह और सीबीआई की सख्ती बता रही है कि केजरीवाल अब बुरी तरह शराब घोटाले में फंस चुके हैं। उनका जेल से बाहर आना मुश्किल ही नहीं नानमुमकिन हो गया है। अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी तंज कसा है।


खैर अब देखने वाली बात ये होगी की सीबीआई जांच में क्या निकलकर बाहर आता है। क्योंकि सीबीआई हो सकता है सभी आरोपियों की केजरीवाल से आमना सामना करवाए। और आगे की पूछताछ करे। अगर ऐसा होता है तो केजरीवाल पर खतरा आ जाएगा।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें