महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ़, अखिलेश यादव पर खूब भड़के
प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान राकेश टिकैत ने सीएम योगी की जमकर तारीफ़ की. कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर राकेश टिकैत ने योगी की तारीफ़ करते हुए अखिलेश पर निशाना साधा।
Follow Us:
आस्था के महापर्व महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग शाही स्नान के लिए पहुँच रहे हैं।महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता देखते ही बन रही है।छोटे से लेकर बड़ा, अमीर से लेकर गरीब आदमी तक संगम में डुबकी लगा रहा है।ऐसे में महाकुंभ में वो लोग भी पहुँच रहे हैं।जो हमेशा योगी सरकार के काम व्यवस्थाओं में कमियां निकालकर माहौल बनाने में जुटे रहते थे।ऐसा ही एक नाम है राकेश टिकैत का।जिन्हें हमेशा योगी आदित्यनाथ और उनके हिंदुत्व का विरोध करते हुए देखा गया है।क्योंकि किसान आंदोलन के बाद से राकेश टिकैत योगी को आँख दिखाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते। यहां तक की योगी आदित्यनाथ को चुनाव हराने के लिए भी राकेश टिकैत ने विपक्ष के साथ मिलकर जमकर साज़िश रची। लेकिन अपने मक़सद में कामयाब नहीं हो पाए। अब अचानक राकेश टिकैत का एक ऐसा रूप देखने को मिला। जिससे ना सिर्फ़ उनके किसान समर्थक दंग रह गए। बल्कि विपक्ष के तो हाथ पाँव ही फूल गए। योगी विरोध का राग अलापने वाले राकेश टिकैत अचानक सीएम योगी के इस कदर मुरीद हो गए हैं।देखने वाले तो छोड़िए सुनने वाले भी हैरान है। क्योंकि राकेश टिकैत योगी के मुरीद भी ऐसे हुए हैं महाकुंभ पहुंचकर योगी सरकार की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने महाकुंभ में साफ़ सफ़ाई और अच्छी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने पर प्रदेश सरकार और सफ़ाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात तो ये थी कि राकेश टिकैत योगी की तारीफ़ करते करते अखिलेश यादव पर खुलकर भड़कते नज़र आए।अखिलेश पर तंज कसते हुए राकेश टिकैत ने कहा।"अगर भीड़ नहीं है तो भीड़ भेज दें। यार रेल फ़्री है, बस फ़्री है टोल फ़्री है।जो आना चाहे आ जाए. राजनीति को दूर रखकर यहां आना चाहिए। और हां। जो गंगा में डुबकी लगाए, वह नशा छोड़कर ज़रूर जाए. सभी के लिए संदेश है कि इस महाकुंभ में बुराई का त्याग करके जाएं "
राकेश टिकैत ने बुराई का ऐसा त्याग दिया। कि कुंभ की बुराई करने वालों को भी आड़े हाथों ले लिया।अखिलेश यादव को ऐसा आईना दिखाया कि अखिलेश यादव के हाथ पांव फूलने लगे। अब क्यों राकेश टिकैत ने अखिलेश को महाकुंभ पर घेरा है चलिए बताते हैं। दरअसल बीते दिनों अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। महाकुंभ की भीड़ को लेकर सरकारी आँकड़ों को झूठ बता दिया था।
अखिलेश यादव ने बस माइक पकड़ा झूठ फैलाने बैठ गए। योगी सरकार को घेरने के चक्कर में हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचाने बैठ गए। लेकिन अब अखिलेश यादव को हिंदुओं के साथ साथ राकेश टिकैत ने तो आईना दिखाने का काम किया ही। साथ ही साथ सरकारी आँकड़ों ने भी ध्वस्त कर दिया। क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि तीसरे शाही स्नान पर 10 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। लेकिन 14 जनवरी तक के आँकड़ों पर बात करें तो 3 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी। और अखिलेश यादव कह रहे थे कि ट्रेनें खोली जा रही है।सरकार झूठ फैला रही है। लेकिन अखिलेश यादव को बोलती अब राकेश टिकैत ने बंद कर दी है। सीएम योगी की तारीफ़ करते करते कुंभ पहुँचकर वहाँ की असलियत विरोधियों को दिखा दी है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें