आधी रात दिल्ली ने हिला डाली ममता की कुर्सी, अब NSG खोलेगी मुर्शीदाबाद के दंगाईयों का राज ?
बंगाल के मुर्शीदाबाद के बाद दक्षिण परगना में भी बवाल भड़क गया है ऐसे में एक तरफ़ दिल्ली से फोर्स भेज दी गई है दंगाइयों की कमर तोड़ी जा रही है दूसरी तरफ ममता बनर्जी का बयान सामने आया है ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि वो शांति बनाए रखे.. किसी के बहकावे भड़कावे में ना आएं. ममता की इस अपील पर बीजेपी ने तंज कसा है