'आतंकियों के मददगारों को नहीं छोड़ेंगे...', हैदराबाद हाउस से PM मोदी ने फिर भरी हुंकार, कहा- उठाएंगे निर्णायक और सख्त कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ओंगला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर आंतवाद के खिलाफ सरकार के सख़्त कदम उठाए जाने से लेकर ठोस कार्रवाई की बात को दोहराय
Follow Us:
PM मोदी ने फिर दी चेतावनी
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/SRRzTu6hZA
आज भारत सरकार द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम
1. पाकिस्तान के साथ व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध. किसी तीसरे देश के ज़रिए भी कोई पाकिस्तानी सामान न मंगाया जा सकेगा, न ही कोई भारतीय सामान पाकिस्तान जाएगा
2. पाकिस्तान के साथ हर तरह के postal लिंकेज पर पूर्ण प्रतिबंध. पाकिस्तान से आने वाले किसी भी तरह के पार्सल (पानी जहाज से, एयरवेज से या ज़मीन के रस्ते) न भारत आ सकेंगे, न ही जा सकेंगे.
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जबलपुर आयुध फैक्ट्री से जुड़े सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें इमरजेंसी में गोलाबारूद का उत्पादन बढ़ाने को तैयार रहने को कहा गया है.
4. भारत ने आपातकालीन स्थिति में 48 V-Shorad मिसाइल, 48 लॉन्चर्स, 48 नाइट vission और कम दूरी की air डिफेंस सिस्टम खरीदने के ऑर्डर दिए हैं.
5. अंगोला के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग के लिए हम संकल्पित हैं और इसका समूल नाश होने तक ये जंग जारी रहेगी"..
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें