Advertisement

'आतंकियों के मददगारों को नहीं छोड़ेंगे...', हैदराबाद हाउस से PM मोदी ने फिर भरी हुंकार, कहा- उठाएंगे निर्णायक और सख्त कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ओंगला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर आंतवाद के खिलाफ सरकार के सख़्त कदम उठाए जाने से लेकर ठोस कार्रवाई की बात को दोहराय

03 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:40 PM )
'आतंकियों के मददगारों को नहीं छोड़ेंगे...', हैदराबाद हाउस से PM मोदी ने फिर भरी हुंकार, कहा- उठाएंगे निर्णायक और सख्त कदम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए है. इस बीच शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद के ख़िलाफ भारत की सख्त और निर्णायक कदम की बात को दोहराया.

PM मोदी ने फिर दी चेतावनी 

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "38 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ओंगला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. इस यात्रा से भारत-अंगोला संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी. जिससे भारत और अफ़्रीकी देशों की साझेदारी को बल मिल रहा है." इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा "आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है." उन्होंने आगे कहा "आतंकवाद के खिलाफ हम पूरी तरह एकजुट हैं। मैं पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं."

आज भारत सरकार द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम 

1. पाकिस्तान के साथ व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध. किसी तीसरे देश के ज़रिए भी कोई पाकिस्तानी सामान न मंगाया जा सकेगा, न ही कोई भारतीय सामान पाकिस्तान जाएगा 

2. पाकिस्तान के साथ हर तरह के postal लिंकेज पर पूर्ण प्रतिबंध. पाकिस्तान से आने वाले किसी भी तरह के पार्सल (पानी जहाज से, एयरवेज से या ज़मीन के रस्ते) न भारत आ सकेंगे, न ही जा सकेंगे.

3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जबलपुर आयुध फैक्ट्री से जुड़े सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें इमरजेंसी में गोलाबारूद का उत्पादन बढ़ाने को तैयार रहने को कहा गया है.

4. भारत ने आपातकालीन स्थिति में 48 V-Shorad मिसाइल, 48 लॉन्चर्स, 48 नाइट vission और कम दूरी की air डिफेंस सिस्टम खरीदने के ऑर्डर दिए हैं.

5. अंगोला के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग के लिए हम संकल्पित हैं और इसका समूल नाश होने तक ये जंग जारी रहेगी"..

ओंगला को मदद का ऐलान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओंगला की मदद का ऐलान करते हुए कहा " ओंगला की सेना के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई." पीएम मोदी ने बताया  क्षा प्लेटफॉर्म्स के रिपेयर और सप्लाई पर बात बनी है. ओंगला सेना की ट्रेनिंग में मदद करने में हमें ख़ुशी है."

बताते चले कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में चार आतंकियों ने लोगों पर गोलियां चला दी थीं. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. प्रतिबंधित आतंकवादी समूह 'लश्कर-ए-तैयबा' से जुड़े 'टीआरएफ' ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने तुरंत 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई. पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की और अटारी सीमा को बंद करने का आदेश दिया. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए, पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और एक्स हैंडलों पर व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी, उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या में कटौती का आदेश देकर राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया, कई राजनयिकों को इस्लामाबाद वापस भेज दिया गया.सीसीएस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश के आक्रामक रुख को रेखांकित करते हुए कहा, "हम हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेंगे, उनका पता लगाएंगे और उन्हें दंडित करेंगे। हम उन्हें धरती के अंत तक खदेड़ेंगे."

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें