Advertisement

किडनैपर से लिपट कर क्यों रोया बच्चा, असली खेल तो अब सामने आया !

राजस्थान के जयपुर में जिस किडनैपर से लिपटकर मासूम बच्चा रोने लगा था, उसकी जिंदगी के कई पहलू सामने आए हैं. ये व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल था, जिसे सस्पेंड कर दिया गया. इस व्यक्ति ने दावा किया है कि बच्चे का पिता वही है, चाहे डीएनए टेस्ट करवा लो।

किडनैपर से लिपट कर क्यों रोया बच्चा, असली खेल तो अब सामने आया !

पिछले दो दिनों से एक वीडियों शोसल मीडिया पर काफी धमाल मचाए हुए है, वीडियों एक बच्चे का है जिसका 14 महिनों पहले अपहरण हो गया था, और अब जब वो बच्चा मिला तो बच्चा किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ, जिसका वीडियों जयपुर पुलिस ने खुद शेयर किया था। इस वीडियों पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे थे। आखिर कैसे एक छोटा बच्चा एक किडनैपर से इतना अटैच हो सकता है। कि अपने मां बाप को ही ना पहचाने तो जब इस मामले की असल सच्चाई आप सुनेंगे तो दांतो तले अंगुली दबा लेगें। 

दरअसल मामला प्यार, इकरार, इजहार , बच्चा और इनकार से लेकर तकरार तक का है। ये जो इंसान आपको वीडियों में दिख रहा है, जिससे बच्चा लिपटकर रो रहा है, जिसे बच्चा कीसी भी सुरत में छोड़ना नहीं चाहता, अब तक जो इंसान इस बच्चे की दुनिया था, असल में यहीं इंसान इस बच्चे की मां की भी कभी दुनिया हुआ करता था, इसका नाम है तनुज चाहर, कभी यूपी के अलीगढ़ में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात हुआ करता था, लेकिन बच्चे की मां के प्यार में ऐसा पागल हुआ की सबकुछ छोड़ छाड़ कर जयपुर पहुंच गया। असल में लड़की की जयपुर में शादी होने से पहले ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की के घर वालों ने लड़की की शादी कर दी, तनुज वियोग सहन नहीं कर पाया, अपने बीवी बच्चों को छोड़कर जयपुर ही पहुंच गया, फुटपाथ पर सोया, जो मिला वो खाया, लेकिन अपनी प्रेमिका को ढूंढ ही लिया। जिस वक्त प्रेमिका से मिला उसे ऐसा लगा मानों सारा आसमान जीत लिया हो। तनुज फिर से अपनी प्रेमिका से दूर नहीं होना चाहता था, तो लड़की के पति से ही दोस्ती कर ली, फिर उसके घर आने जाने लगा, और इस बीच सालभर तक फुटपाथ को ही उसने अपना घर बना लिया। 

इसी बीच दोनों की जिंदगी में घमाका हुआ, क्योंकि अब तक लड़की ने अपने पति को तनुज के बारे में बता दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ, लड़की अब तक प्रेग्नेंट हो चुकी थी और तनुज से पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन तनुज लड़की को अपने साथ ही ले जाना चाहता था लेकिन लड़की ने तनुज से दुरिया बढ़ा ली। इतना सब होने के बाद भी तनुज जयपुर में ही रहा, फुटपाथ पर सोया लेकिन पीछा नहीं छोड़ा। अब तनुज पर जिस बच्चे को किडनैप करने का आरोप है उसे तनुज अपना बच्चा बताता है और जब बच्चा 11 महीने का था, तब तनुज को बच्चे को उठाने का मौका मिल गया और तनुज उसे लेकर वृंदावन चला गया। तनुज का सारा दिन वृंदावन की गलियों में घुमते घामते निकल जाता था, उसने अब तक अपना हुलिया भी बदल लिया था, बच्चे को नए नए खिलौने दिलाता था, नए नए कपड़े दिलाता है। इस 14 महिनों के दौरान बच्चा तनुज से इस कदर जूड गया कि फिर तनुज को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ और तनुज को छोड़ते वक्त बच्चे का क्या हाल था वो आपने देख ही लिया लेकिन कहानी अभी यहीं खत्म नहीं होती…क्योंकि तनुज एक पुलिस कॉन्सटेबल था, आप इतना ही जानते है लेकिन आपको ये नहीं पता की ये तनुज भी शादी शुदा है, एक 21 साल का बेटा भी है। उसने अपनी पत्नी को प्रेमिका के चलते ही छोड़ दिया था। जिसके चलते पत्नी से तनुज के उपर भरण-पोषण का दावा ठोका हुआ है। 

यह भी पढ़ें


14 जून 2023 को तनुज ने बच्चे को किडनैप किया था, उसी दिन शिकायत भी की गई थी। जयपुर पुलिस उसी दिन से बच्चे को ढूंढ रही थी। खैर कहानी के आखिर में एक मां को उसका बच्चा मिल गया, तनुज के मुताबिक उससे उसका बच्चा छीन लिया गया, प्रेमिका ने तो साथ रहने से इंकार कर ही दिया था, अपनी जो पत्नी थी, उसे भी छोड़ दिया, बच्चे ने भी किनारा कर लिया। तो एक प्रेम कहानी के अंत में कही ना कहीं सब खाली हाथ ही नजर आते है…जाते जाते देखिए बच्चे और किडनैपर का पूरा वीडियों देखिए। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें