Baramati Plane Crash: अजित पवार के साथ विमान में कौन-कौन थे सवार? हादसे के वक्त कहां थे पत्नी और बेटे?

Baramati Plane Crash: इस घटना में बताया गया कि विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार सवार थे. जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हर कोई बस यही पूछता रहा आख़िर ऐसा कैसे हो गया?

Author
28 Jan 2026
( Updated: 28 Jan 2026
02:47 PM )
Baramati Plane Crash: अजित पवार के साथ विमान में कौन-कौन थे सवार? हादसे के वक्त कहां थे पत्नी और बेटे?
Image Source: Social Media

Ajit Pawar Passes Away: बुधवार की सुबह बारामती के लिए बेहद भारी साबित हुई. सुबह करीब 8 45 बजे एक विशेष विमान, जो मुंबई से उड़ान भरकर बारामती एयरपोर्ट की ओर आ रहा था, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में बताया गया कि विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार सवार थे. जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हर कोई बस यही पूछता रहा आख़िर ऐसा कैसे हो गया?

इमरजेंसी लैंडिंग और हादसे का पल

विमान ने मुंबई से सामान्य समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन बारामती पहुंचने से पहले मौसम बिगड़ गया. कम दृश्यता के कारण पायलट को रनवे साफ दिखाई नहीं दे रहा था. इसी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया. जैसे ही विमान नीचे उतरा, संतुलन बिगड़ गया और कुछ ही पलों में विमान रनवे के पास क्रैश हो गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तुरंत आग लग गई और काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया.

विमान में कौन-कौन था सवार

विमान में कुल पाँच लोग सवार थे. इनमें अजित पवार के साथ उनका एक सुरक्षाकर्मी (पीएसओ), एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर मौजूद थे. शुरुआती जानकारी में यह बताया गया कि हादसा बेहद भयावह था और किसी को भी बचाया नहीं जा सका. यह खबर सुनते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई.

हादसा या सियासी साजिश...! प्लेन क्रैश से पहले आसमान में क्यों गोल-गोल घूम रहा था अजित पवार का विमान?

चुनावी कार्यक्रम 

बताया गया कि अजित पवार उस दिन बारामती में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले प्रचार रैलियों में हिस्सा लेने वाले थे. बारामती तहसील के अलग-अलग इलाकों में कुल चार सभाएं प्रस्तावित थीं. मंच सज चुके थे, कार्यकर्ता जुट चुके थे, लेकिन किसे पता था कि यह दिन एक दुखद कहानी बन जाएगा. हादसे की सूचना मिलते ही सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.

हादसे के वक्त कहां थे अजित पवार के पत्नी और बेटे 

NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परिवार (पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार) दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि खबर मिलते ही वे प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुका है. परिवार का हाल बेहद खराब बताया गया आँसू, सदमा और गहरा दुख. पूरे राज्य में शोक संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया.

घटनास्थल का मंजर

यह भी पढ़ें

घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में आग की लपटें, जला हुआ मलबा और धुएं से भरा आसमान दिखाई देता है ,ऐसा दृश्य जिसने हर देखने वाले का दिल दहला दिया.एम्बुलेंस घायलों को पास के अस्पतालों की ओर ले जाती दिखीं और स्थानीय लोग हर संभव मदद की कोशिश करते रहे. पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंच गए.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें