Advertisement

कौन है ‘White Man’ जिसने Sheikh Hasina को दिया ‘Offer’

पांचवी बार जीतकर शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी ,उनका भविष्य अब खत्म हो गया बांग्लादेश से इस्तीफा देकर शेख हसीना अब भारत की शरण में है ,लेकिन से मुश्किल भरा दौर उनका अभी नहीं आया चुनाव के बाद से ही उन पर खतरा मंडरा रहा था ,तब से ही उन पर लगातार आरोप लग रहे थे ,पहले चुनाव में धांधली का आरोप लगा,

Created By: NMF News
07 Aug, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
09:46 AM )
कौन है ‘White Man’ जिसने Sheikh Hasina को दिया ‘Offer’
Sheikh Hasina : बांग्लादेश इस समय हिंसा के दौर से गुजर रहा है ,आरक्षण को लेकर काफी लम्बी समय से हिंसक प्रदर्शन चल रहे है ,इसी बीच शेख हसीना जो काफी लम्बे समय से बांग्लादेश पर राज कर रही थी , इस साल पांचवी बार जीतकर Sheikh Hasina बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी, उनका राज अब खत्म हो गया बांग्लादेश से इस्तीफा देकर शेख हसीना अब भारत की शरण में है ,लेकिन ये मुश्किल भरा दौर उनका अभी नहीं आया चुनाव के बाद से ही उन पर खतरा मंडरा रहा था ,तब से ही उन पर लगातार आरोप लग रहे थे ,पहले चुनाव में धांधली का आरोप लगा, और अब काफी लम्बे समय से हिंसक प्रदर्शन की शिकार शेख हसीना अब देश छोर कर भाग गई है 


लेकिन इसी बीच कुछ बड़े खुलासे हुए कुछ दावे किए गए है की इन हालातों के पीछे विदेशी दखल है ,दो महीने पहले मई में शेख हसीना ने दावा किया था कि उनके ऊपर विदेश से दबाव बनाया जा रहा है, उन्होंने खुलकर कहा था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए "बड़ी साजिशें" रची जा रही थीं और जैसे उनके पिता मुजीबुर रहमान की हत्या हुई  उनकी तरह  ही उनकी भी हत्या की जा सकती है।,

शेख हसीन कुछ समय पहले और भी कई खुलासे करते हुए कहा था कि   एक देश ने उन्हें प्रस्ताव दिया था कि अगर वह बांग्लादेश के इलाके में एयरबेस बनाने की इजाजत देती हैं , तो उन्हें बांग्लादेश में दोबारा चुनाव जीतने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी , और दोबारा चुनाव जीतने दिया जाएगा ,लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया ना ही किसी देश का नाम लिया , बस इतना कहा कि  ये ऑफर एक "व्हाइट मैन" से आया था।इस हिंसक झड़प के कुछ समय पहले ये भी शेख हसीना ने कहा कि   बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ हिस्सों को काटकर ईस्ट तिमोर जैसा ही  एक ईसाई देश बनाने की साजिश चल रही है

 इन सबका जवाब शेख हसीन ने देते हुए कहा था कि मैं स्वंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हुं ,मैं देश का कोई हिस्सा किराए पर देकर या किसी दूसरे देश को सौंपकर सत्ता में नहीं आना चाहती। लेकिन कौन है वाइट हाउस कही अमेरिका ने तो शेख हसीना को धमकी नहीं दी कही अमेरिका तो बांग्लादेश के खिलाफ साजिश नहीं रच रहा था कहीं अमेरिका तो बांग्लादेश को ईसाई देश नहीं बनाना स चाहता था 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें