Advertisement

शिवराज सिंह चौहान किस देवी पर रखा अपनी पोती का नाम, जानें इस यूनिक नाम का मतलब

शिवराज सिंह चौहान ने ख़ुशी के इस मौके पर अपने एक्स अकाउंट पर पोती से जुड़ा एक भावुक वीडियो शेयर किया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज ने अपने पोस्ट में लिखा हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है. कार्तिकेय पिता बन गए.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय पिता बन गए, उनकी पत्नी अमानत ने एक बेटी को जन्म दिया है. 

पोती के होने पर शिवराज सिंह चौहान हुए भावुक 

शिवराज सिंह चौहान ने ख़ुशी के इस मौके पर अपने एक्स अकाउंट पर पोती से जुड़ा एक भावुक वीडियो शेयर किया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है. कार्तिकेय पिता बन गए. अमानत मां. कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा. कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची. अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा. 2025 में हमारे घर दो बेटियां आई  अमानत और ऋद्धि. 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ.स्वागतम लक्ष्मी.”

पोती के आगमन से ख़ुश हुआ परिवार 

इस पोस्ट के अलावा शिवराज सिंह चौहान ने हॉस्पिटल से जुड़े एक वीडियो को भी शेयर किया है. जिसमें शिवराज सिंह का पूरा परिवार बहुत ही ख़ुश नज़र आ रहा है. जैसे ही ऑपरेशन थियेटर से बच्ची को बाहर लाया गया, अस्पताल में खुशी का माहौल देखने लायक़ था. दादी साधना सिंह अपने इमोशंस को रोक नहीं पाई और ख़ुश होते हुए बोलती नज़र आईं की घर में लक्ष्मी आई है. पिता बने कार्तिकेय ने बेटी को अपनी गोद में उठाते हुए उसका नाम इला रखा. 

शिवराज सिंह चौहान ने किया गायत्री मंत्र का जाप 

वीडियो में ये भी देखने को मिला है कि पोती के बाहर आते ही शिवराज सिंह चौहान गायत्री मंत्र का जाप करते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद वो पोती इला को गोद में लेने के बाद उसके कान में गायत्री मंत्र बोलते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान कार्तिकेय भी अपनी बेटी को थामे हुए मंत्रों का जप करते हुए नज़र आए. वीडियो में पूरा परिवार काफी ख़ुश दिख रहा है. घर में लक्ष्मी के आगमन से परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. 

पोती इला के शुभ आगमन पर लगाया वट वृक्ष

शिवराज सिंह चौहान ने पोती इला के शुभ आगमन पर वट वृक्ष लगाया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो करते हुए लिखा, “वैसे तो मैं प्रतिदिन पौधरोपण करता हूँ, लेकिन आज का यह पौधरोपण मेरे लिए बहुत खास है. आज मैंने अपनी लाड़ली बेटी इला के शुभ आगमन पर 'वट वृक्ष' लगाया है. इला यानी धरती, जो सबका ध्यान रखती है. ये वट वृक्ष भी सबको छाँव देगा, कई जीव-जंतुओं का आश्रय बनेगा. बेटी इला हमेशा सुखी रहे और उद्देश्यपूर्ण तथा सार्थक जीवन जिए; शुभकामनाएँ.”

जानें क्या है इला का मतलब 

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोती का नाम इला रखा है. अब हर कोई जानना चाहता होगा की आख़िर इस नाम का मतलब क्या है. तो आपको बता दें कि ये नाम संस्कृत से लिया गया है. जिसका मतलब मुख्य रूप से धरती, वाणीऔर उर्वरता की देवी से जुड़ा है. जो वैदिक रूप में इदा के रुप में भी जानी जाती है और सरस्वती तथा भारती के साथ पूजी जाती हैं. पुराणों के अनुसार इला  वैवस्वत मनु की पुत्री और बुध देवता की पत्नी है.जिनसे पुरुरवा का जन्म हुआ. 

सरल भाषा में कहें तो इला का संबंध शक्ति, पवित्रता और सुदंरता से है. संस्कृत के अलावा ये नाम हिब्रू, और फिनिश जैसी कई भाषाओं से जुड़ा है, जहां इन्हें शक्ति, सहनशक्ति और आंनद का प्रतीक माना जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →