Advertisement

Kharge ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर Yogi को घेरा तो काशी और अयोध्या के संतों ने दिया करारा जवाब

Congress जाति जनगणना के नाम पर हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रही थी तो वहीं इसी बीच योगा ने नारा दे दिया बटेंगे तो कटेंगे और अब योगी के इसी नारे पर बौखलाई कांग्रेस ने सीधे योगी के भगवा वस्त्र पर सवाल उठा दिया जिस पर अयोध्या और काशी के साधु संतों ने करारा जवाब दिया

12 Nov, 2024
( Updated: 12 Nov, 2024
05:05 PM )
Kharge ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर Yogi को घेरा तो काशी और अयोध्या के संतों ने दिया करारा जवाब

जब तक कांग्रेस देश की सत्ता में रही, तब तक तो उसे जाति जनगणना कराना याद नहीं आया, लेकिन अब सत्ता से बाहर होते ही कांग्रेस को जाति जनगणना याद आने लगी और सड़क से संसद तक कांग्रेस नेता जाति जनगणना कराने की बात करने लगे। तो वहीं इसी बीच यूपी के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के जाति जनगणना एजेंडे की हवा निकालने के लिए एक नया नारा दे दिया: बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।

हिंदुओं को एक करने के लिए योगी ने भरी हुंकार

हिंदुओं को एकजुट करने के लिए योगी ने जैसे ही नारा दिया बटेंगे तो कटेंगे, पूरे विपक्ष में जैसे खलबली मच गई, खासकर कांग्रेस के पेट में कुछ ज्यादा ही दर्द होने लगा, क्योंकि वो जाति जनगणना के नाम पर हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रही थी। तो वहीं इसी बीच योगी ने नारा दे दिया बटेंगे तो कटेंगे, और अब योगी के इसी नारे पर कांग्रेस इस कदर बौखलाई हुई है कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिना नाम लिये ही योगी पर हमला बोलते बोलते सीधे महंत योगी के कपड़ों पर ही सवाल उठा दिया, और यहां तक कह दिया:

बीजेपी में कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब वो राजनेता के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी बन गए हैं, उनके सिर पर बाल नहीं हैं और वे ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं, आप संन्यासी हैं और ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति आपके लिए नहीं है, एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं ‘बंटोगे तो कटोगे’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शायद ये बात भूल गये थे कि योगी आदित्यनाथ एक मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गोरक्षनाथ मठ के महंत भी हैं, इसीलिए भगवा धारण किये रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम योगी के भगवा कपड़े पर ही सवाल उठा दिया, जिस पर काशी से लेकर अयोध्या तक तमाम साधु संत भड़क गये:

हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने जहां योगी पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस की तगड़ी खबर ली, तो वहीं काशी के अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने तो सबसे पहले खड़गे को नसीहत दे डाली की योगी को राजनीति मत सिखाइये, तो वहीं ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेट का मतलब भी ऑल इंडिया चर्च कमेटी बता कर जोरदार तंज मारा:

भगवा धारण कर राजनीति कर रहे सीएम योगी पर तो कांग्रेसी खड़गे ने सवाल उठा दिया, लेकिन ये बात शायद भूल गये कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कभी उन्हीं की पार्टी के बड़े नेता हुआ करते थे, जो कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं, इतना ही नहीं शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती हों, या फिर उनके शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, उनका झुकाव भी कांग्रेस की ओर रहा है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीधे भगवाधारी योगी आदित्यनाथ की राजनीति पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हिंदुओं को जातियों में बांटने की बजाए, उन्हें एकजुट रहने के लिए नारा दे दिया: बटेंगे तो कटेंगे, और अब योगी के इसी बयान पर जिस तरह से खड़गे भड़के हुए हैं

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें