Advertisement

CM नीतीश ने तेजस्वी को कहा बच्चा तो भड़की रोहिणी आचार्य ने सीएम को याद दिलाया एक घोटाला

तेजस्वी पर बड़ा हमला करते हुए सीए नीतीश ने उन्हें कहा तुम लोगों को कुछ नही आता अभी बच्चा हो। इस वाक्ये के बाद बिहार में राजनीतिक माहौल काफ़ी गरमा गया। हालाँकि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए सरकार से हिसाब मांगा, इससे इतर तेजस्वी यादव की बहन और लालू यादव इ बेटी ने सोशल मीडिया के ज़रिए सीएम नीतीश पर तंज कसा है।

05 Mar, 2025
( Updated: 05 Mar, 2025
10:22 PM )
CM नीतीश ने तेजस्वी को कहा बच्चा तो भड़की रोहिणी आचार्य ने सीएम को याद दिलाया एक घोटाला
बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। इसके लिए राज्य में राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। वही, दूसरी तरफ राजनेताओं के बीच ज़ुबानी जंग में लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा सदन में विपक्ष की आरजेडी पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को भी अपने निशाने पर लिया। तेजस्वी पर बड़ा हमला करते हुए सीए नीतीश ने उन्हें कहा तुम लोगों को कुछ नही आता अभी बच्चा हो। इस वाक्ये के बाद बिहार में राजनीतिक माहौल काफ़ी गरमा गया। हालाँकि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए सरकार से हिसाब मांगा, इससे इतर तेजस्वी यादव की बहन और लालू यादव इ बेटी ने सोशल मीडिया के ज़रिए सीएम नीतीश पर तंज कसा है। 


नीतीश पर लालू की बेटी का हमला 

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के एक्स के सहारे कहा तेजस्वी की जानकारी की लिस्ट काफी लंबी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा "चाचा जी के मुताबिक "तेजस्वी बच्चा है और कुछ नहीं जानता है" .. चाचा जी .. निःसंदेह तेजस्वी आपकी उम्र के मुकाबले बच्चा है , पर बहुत कुछ जानता है ... ये भी भली - भाँति जानता है कि " हत्या के मामले में अभियुक्त कौन था व् थीसिस चोरी के मामले मेमाननीय न्यायालय के द्वारा किसे दोषी ठहराया गया था " रोहिणी ने इसी पोस्ट में आगे लिखा "चाचा जी .. तेजस्वी ये भी जानता है कि " किसने अपने डीएनए में खोट बताने वालों के साथ कुर्सी लोभ में समझौता कर लिया , किसने न्योता दे कर किसकी थाली खींच ली , किसने 'मर जाऊँगा मगर उनके साथ नहीं जाऊँगा ' कह कर भी  कई दफा उनके ही पैर छूए जिनके साथ नहीं जाने की बात कही थी " 


सृजन घोटाले का किया ज़िक्र 

इसके आगे रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्रेजरी घोटाला का नाम लेकर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा  "तेजस्वी आपके बच्चे के समान ही है,  पर ये भी जानता है कि " किसके शासनकाल में , किसके संरक्षण  में देश का सबसे बड़ा ट्रेजरी घोटाला 'सृजन घोटाला' हुआ , कौन 'मुज़फ्फरपुर महापाप' के मुख्य - आरोपी के यहाँ दावत पर गया " .. चाचा जी .. तेजस्वी की जानकारी की फेरहिस्त ( लिस्ट ) बहुत लम्बी है , अपनी तमाम जानकारियों की चर्चा अगर तेजस्वी ने कर दी तो बगले झांकने लगेंगे आप .."


बताते चले कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर नवंबर के महीने में होने के आसार है। इसको लेकर चुनाव आयोग की टीम भी बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर चुकी है। यही वजह है कि सारे दलों की सक्रियता के साथ-साथ बयान बाजी भी नेताओं के बीच जमकर चल रही है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें