Advertisement

प्रियंका गांधी-रॉबर्ट वाड्रा की होने वाली बहू Aviva Baig के माता-पिता और कांग्रेस हेडऑफिस ‘इंदिरा भवन’ का क्या है कनेक्शन

प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की तैयारियां चल रही हैं. उनकी होने वाली मंगेतर अवीवा बेग दिल्ली के कारोबारी इमरान बेग की बेटी हैं. अवीवा की मां नंदिता बेग का कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर से जुड़ाव रहा है, जिस कारण दोनों परिवारों के बीच पुरानी पहचान मानी जा रही है.

Social Media

देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले गांधी-वाड्रा परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है. परिवार में शहनाई बजने की तैयारी है और वजह है प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई. मंगलवार सुबह जैसे ही सगाई से जुड़ी खबरें सामने आईं, राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में इस रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई. बताया जा रहा है कि रेहान वाड्रा अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही अवीवा बेग के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

राजस्थान पहुंचा गांधी-वाड्रा परिवार 

मंगलवार दोपहर गांधी-वाड्रा परिवार दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचा. इसके बाद से ही रणथंभौर में होने वाले पारिवारिक कार्यक्रमों को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. परिवार रणथंभौर नेशनल पार्क के पास स्थित होटल शेरबाग में ठहरा हुआ है, जहां रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई का आयोजन किया जाना है. खास बात यह है कि इसी दौरान गांधी-वाड्रा परिवार नए साल का जश्न भी यहीं मनाने वाला है.

अवीव के परिवार का इंदिरा भवन से क्या है कनेक्शन?

अवीवा बेग के परिवार को लेकर अभी औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह दिल्ली निवासी कारोबारी इमरान बेग की बेटी हैं. उनकी मां नंदिता बेग पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. बताया जा रहा है कि नंदिता बेग का कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ से भी पुराना जुड़ाव रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन में प्रियंका गांधी वाड्रा की मदद नंदिता बेग ने की थी. इसी वजह से दोनों परिवारों के बीच वर्षों से करीबी संबंध रहे हैं.

पिछले 7 साल से रिलेशनशिप में है रेहान वाड्रा और अवीवा बेग 

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों पिछले सात साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अपनी सहमति दे दी है. वाड्रा परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार नए साल से पहले इस रिश्ते की औपचारिक शुरुआत सगाई के जरिए होने जा रही है.

रेहान हैं विजुअल आर्टिस्ट

25 वर्षीय रेहान वाड्रा पेशे से इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. वह ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से सोलो एग्जीबिशन भी कर चुके हैं. रेहान को नेचर फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग का खास शौक है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की, जबकि आगे की पढ़ाई देहरादून और लंदन से पूरी की. कला और फोटोग्राफी के प्रति उनका झुकाव साफ नजर आता है. वहीं अवीवा बेग भी फोटोग्राफी में रुचि रखती हैं और पेशे से फोटोग्राफर हैं. कला के प्रति समान रुचि ने दोनों को और करीब लाने का काम किया. जानकारी देते चलें कि गांधी-वाड्रा परिवार में होने जा रहा यह पारिवारिक समारोह न केवल निजी खुशी का मौका है, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक जगत की नजरें भी इस सादे लेकिन खास आयोजन पर टिकी हुई हैं.

बताते चलें कि गांधी-वाड्रा परिवार में होने जा रही यह सगाई की खबरें न केवल एक निजी पारिवारिक खुशी का अवसर है, बल्कि इसे लेकर देशभर में दिलचस्पी भी बनी हुई है. नए साल से पहले शुरू हो रही यह नई पारिवारिक पारी आने वाले दिनों में और भी खास पलों की गवाह बनेगी, जिस पर राजनीति और समाज दोनों की नजरें टिकी रहेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →